#2 वॉशिंगटन सुंदर
वॉशिंगटन सुंदर की अहमियत कप्तान विराट के लिए हाल ही में उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से काफी बढ़ गयी है। सुंदर नई गेंद के साथ रन रोककर विकेट निकालने तथा बल्ले से साथ रन बनाते हुए नजर आये थे लेकिन आईपीएल 2021 में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। कप्तान विराट कोहली ने उन पर इस सीजन बतौर गेंदबाज ज्यादा भरोसा नहीं दिखाया और शायद इसी का असर उनकी बल्लेबाजी में भी देखने को मिला।
सुंदर ने इस सीजन खेले 6 मैचों में 3 विकेट लिए और बल्ले से 31 रन बनाये। उनके इस प्रदर्शन से भारतीय टी20 टीम में प्लेइंग XI में इन्हें मौका मिलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। जडेजा के बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन से सुंदर के लिए पहले ही मौका कम हो गया।
#1 राहुल तेवतिया
पिछले सीजन यूएई में खेले गए आईपीएल में राहुल तेवतिया ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया था और उनके इसी बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए तेवतिया को चुना गया था। हालांकि फिटनेस टेस्ट में असफल होने के कारण उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला लेकिन अगर राहुल आईपीएल 2021 में बेहतर प्रदर्शन करते तो उन्हें दोबारा जरूर मौका मिलने की उम्मीद थी। इस सीजन तेवतिया ने बल्ले के साथ 7 मैचों में 86 रन तथा गेंदबाजी में महज 2 विकेट लिए। तेवतिया के इस खराब प्रदर्शन की वजह से अब उन्हें शायद ही भारतीय टी20 टीम में जल्दी मौका मिले।