आईपीएल (IPL) 2021 के बीच में ही स्थगित होने से दर्शकों को काफी निराशा हुयी क्योंकि लंबे समय के बाद भारत में यह टूर्नामेंट खेला जा रहा था और उन्हें भरपूर मनोरंजन करने का साधन मिला था। हालांकि इस टूर्नामेंट के आगे बढ़ने से अब दर्शकों को टी20 प्रारूप में अगला बड़ा इवेंट टी20 विश्व कप ही देखने को मिलेगा, जोकि अब से कुछ ही महीनों बाद भारत में खेला जाना है। हालांकि अगर सब कुछ सही नहीं रहा तो यह टूर्नामेंट भारत की बजाय यूएई में खेला जा सकता है।
यह भी पढ़ें: IPL में कप्तानी कर चुके 4 कप्तान जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक भी टी20 मैच नहीं खेला
बात की जाए भारत के टी20 स्क्वॉड के चयन की तो उसमें आईपीएल की भूमिका बहुत अहम होने वाली थी लेकिन अब जबकि 29 मैच ही हुए हैं, तो इन्हीं के आधार पर चयन से कई खिलाड़ियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।आईपीएल के इस सीजन भारत के लिए हाल ही में खेलने वाले तथा टी20 विश्व कप में जगह बनाने के लिए कई खिलाड़ी इस आईपीएल सीजन संघर्ष करते हुए नजर आये और उनके इस संघर्ष ने टी20 विश्व में इनके खेलने की उम्मीदों को काफी कम कर दिया है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम उन 3 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनके आईपीएल 2021 के प्रदर्शन ने टी20 विश्व कप में उनको शामिल किये जाने पर संदेह पैदा कर दिया है।
3 भारतीय बल्लेबाज जिनके IPL में खराब प्रदर्शन से टी20 विश्व कप में खेलने की उम्मीदों को झटका लगा
#3 इशान किशन
आईपीएल के पिछले सीजन धमाकेदार प्रदर्शन करके इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के लिए टी20 डेब्यू करने वाले मुंबई इंडियंस के इशान किशन इस सीजन मिले मौकों में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। किशन 5 मैचों में 14.60 की खराब औसत से महज 73 रन ही बना पाए। उनके इस खराब प्रदर्शन के कारण कप्तान रोहित ने उन्हें प्लेइंग XI से ड्रॉप कर दिया था। ऐसे में भारतीय टीम में पंत के साथ दूसरे विकेटकीपर के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल तथा संजू सैमसन को पहले मौका दिया जा सकता है।
#2 सूर्यकुमार यादव
आईपीएल 2021 सूर्यकुमार यादव के लिए भारतीय टी20 टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए बेहतरीन मौका था और उन्होंने इस सीजन के शुरूआती मैचों में शुरुआत भी अच्छे प्रदर्शन के साथ की थी। हालांकि टूर्नामेंट जैसे-जैसी आगे बढ़ा सूर्यकुमार का बल्ला शांत होता गया। उन्होंने कई मैचों में मिली शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने के बजाय अपना विकेट खराब शॉट खेलकर खो दिया। ऐसे में सूर्यकुमार की भी टी20 विश्व कप में खेलने की उम्मीदों को झटका लगा है। इनका नाम भले ही स्क्वॉड में शामिल कर लिया जाए लेकिन प्लेइंग XI में जगह मिलना बेहद मुश्किल है।
#1 मनीष पांडे
भारतीय टीम के लिए लम्बे समय तक मध्यक्रम में खेलने वाले मनीष पांडे को हाल ही में भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। पांडे के पास मौका था कि वो आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन कर दोबारा वापसी के लिए अपना दावा पेश करें। मनीष ने इस सीजन 193 रन बनाये लेकिन उनका स्ट्राइक रेट आखिरी के मैच को छोड़कर पूरे सीजन सवालों के घेरे में रहा। वह असफल रन चेस में नाबाद रहे और उनकी काफी आलोचना हुयी। मनीष की धीमी बल्लेबाजी ने उनकी टीम इंडिया में टी20 विश्व कप के लिए वापसी की उम्मीदों को भी खत्म कर दिया।