#2 इशान किशन
आईपीएल के इस सीजन से पहले इशान किशन को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के कारण इस साल भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टी20 डेब्यू का मौका मिला और उन्होंने डेब्यू मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाकर शुरुआत की थी। हालांकि किशन जब आईपीएल 2021 के पहले चरण में मुंबई इंडियंस के लिए खेले तो पूरी तरह से खराब फॉर्म में नजर आये और उन्हें रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा था। आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस की खिताबी जीत में अहम रोल निभाने वाले किशन इस सीजन 5 मैचों में महज 73 रन ही बना पाए थे और उन्हें प्लेइंग XI से भी ड्रॉप कर दिया गया था।
आईपीएल में इस सीजन के पहले चरण में खराब प्रदर्शन के बावजूद किशन को भारत के टी20 विश्व कप स्क्वॉड में जगह दी गयी है। किशन की किसी भी बल्लेबाजी क्रम पर खेल लेने की काबिलियत और विकेटकीपिंग की वजह से उन्हें मौका दिया गया है।
#1 हार्दिक पांड्या
मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी आईपीएल के इस सीजन पूरी तरह से खराब लय में नजर आये थे। पांड्या ने सात मैचों में 118.18 के स्ट्राइक रेट से मात्र 52 रन बनाये और इसके अलावा उन्होंने बिलकुल भी गेंदबाजी नहीं की थी। हालांकि टी20 विश्व कप स्क्वॉड में चयनकर्तओं ने पांड्या को फिनिशर की जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा हार्दिक को इसलिए भी चुना गया है क्योंकि वह विश्व कप के दौरान गेंदबाजी करते हुए भी दिखेंगे। इसकी वजह से भारतीय टीम को अपना कॉम्बिनेशन बनाने में आसानी रहेगी।