#2 शुभमन गिल
हाल ही में भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले शुभमन गिल कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रमुख ओपनिंग बल्लेबाज हैं। गिल ने पिछले सीजन टीम के लिए पूरे मैच खेले थे और इन सभी मैचों को मिलाकर उन्होंने कुल 440 रन बनाए थे। उनके बल्ले से तीन अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली थी। गिल ने हाल ही में भारत के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया है और आगामी आईपीएल सीजन में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए महत्वपूर्ण बल्लेबाज साबित होंगे। ऐसे में केकेआर की टीम इस बल्लेबाज को पूरे मैचों में मौका देना चाहेगी।
#1 इयोन मोर्गन
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को केकेआर की टीम ने पिछले साल ऑक्शन में खरीदा था और उन्हें बीच सीजन में दिनेश कार्तिक को कप्तानी से हटाकर टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी भी दी गई थी। हालांकि मोर्गन की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बहुत ही उम्दा तो नहीं रहा लेकिन खराब भी नहीं कहा जा सकता। मोर्गन ने पिछले सीजन टीम के लिए 418 रन बनाए थे और उन्होंने बल्ले के साथ कई अहम मौकों पर योगदान दिया था। ऐसे में इस बल्लेबाज को हम आगामी सीजन में भी केकेआर के लिए पूरे मैचों में खेलते हुए देख सकते हैं और वह टीम के कप्तान है तो स्वाभाविक रूप से उनका सभी मैचों में खेलना लगभग तय है।