3 बल्लेबाज जिन्होंने IPL 2021 में सबसे ज्यादा तेज बल्लेबाजी की है

आईपीएल (IPL) के इस सीजन में कई धाकड़ प्रदर्शन देखने को मिले हैं और बल्लेबाजों ने फैन्स का मनोरंजन भी बेहतरीन तरीके से किया है। इसके अलावा कुछ मौकों पर गेंदबाजों ने भी अपने हाथ दिखाते हुए सधी हुई गेंदबाजी करने का प्रयास करते हुए विपक्षी टीमों को कम स्कोर पर रोका है। इन सबके बीच कोरोना वायरस ने भी आख़िरकार इस टूर्नामेंट में दस्तक दे ही दी। कोरोना की वजह से केकेआर और आरसीबी के बीच मैच भी स्थगित करना पड़ा।

दर्शकों को आईपीएल में हमेशा से ही बल्लेबाजों का खेल ज्यादा पसंद आया है और बड़े शॉट देखना ही दर्शकों का बेस्ट मनोरंजन है। इस सीजन कुछ बल्लेबाजों ने शतक जड़े हैं और कुछ खिलाड़ी तूफानी खेल से फैन्स का दिल जीतने में सफल रहे हैं। शिखर धवन ने अब तक खेले गए सभी मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया है लेकिन स्ट्राइक रेट के आधार पर सबसे तूफानी बल्लेबाजों में उनका नाम शामिल नहीं है। आईपीएल के तीन तूफानी बल्लेबाजों का जिक्र यहाँ किया गया है और इसमें उन्हें स्ट्राइक रेट के आधार पर शामिल किया गया है।

पृथ्वी शॉ

दिल्ली कैपिटल्स के इस ओपनर बल्लेबाज ने इस सीजन ख़ासा प्रभावित करने वाली बल्लेबाजी की है। पिछले साल आईपीएल में फ्लॉप रहने वाले पृथ्वी शॉ इस सीजन में पूरी तैयारी के साथ आए हैं और हर बार तेजी से खेलते हुए नजर आते हैं। अब तक खेले गए 8 मैचों में पृथ्वी शॉ ने 308 रन बनाए हैं जिनमें 3 अर्धशतक शामिल है। शॉ का सर्वाधिक स्कोर 82 रन रहा है। पृथ्वी शॉ का स्ट्राइक रेट 166 से भी ज्यादा का रहा है। सबसे तेज खेलने वाले बल्लेबाजों में इस सीजन अब तक पृथ्वी शॉ का नाम तीसरे नम्बर पर आता है। आने वाले समय में भी उनले बल्ले से रन निकलने के पूरे आसार हैं।

किरोन पोलार्ड