#) आंद्रे रसेल (कोलकाता नाइट राइडर्स)
कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल टूर्नामेंट के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक हैं। वो न सिर्फ गेंद के साथ मुश्किल ओवर डालते हैं, बल्कि के साथ भी उनका योगदान काफी अहम रहता है। भले ही दूसरे फेज में बल्ले के साथ वो कुछ खास नहीं कर पाए हैं, लेकिन शारजाह के ग्राउंड पर वो काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। इसके अलावा वो गेंद के साथ तो पिछले कुछ मैचों की तरह एक बार फिर अच्छा करना ही चाहेंगे। आंद्रे रसेल अगर अच्छा करेंगे तो निश्चित ही केकेआर के लिए जीत की राह काफी आसान हो जाएगी।
#) श्रेयस अय्यर (दिल्ली कैपिटल्स)
दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर IPL के दूसरे फेज में इंजरी के बाद वापसी कर रहे थे और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की मेन टीम में भी शामिल नहीं किया गया था। हालांकि दूसरे फेज में खेले गए दोनों मुकाबलों में अय्यर का योगदान काफी अहम रहा है और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तो वो प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे। उनकी नजर अपनी फॉर्म को जारी रखने पर होगी, क्योंकि अगर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करनी है तो उनके लिए आने वाले मुकाबले काफी अहम हो सकते हैं। अय्यर खुद भी एक बार फिर अच्छी पारी खेलते हुए दिल्ली को जीत दिलाना चाहेंगे।