#2 सुरेश रैना
आईपीएल में सुरेश रैना का नाम उनके प्रदर्शन की वजह से बहुत बड़ा है। रैना को उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से मिस्टर आईपीएल के नाम से भी बुलाया जाता है। इस साल रैना आईपीएल की शुरुआत से पहले निजी कारणों की वजह से यूएई से वापस लौट आये थे। रैना ने इस लीग में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस के लिए खेला है।
चेन्नई के साथ रैना का 3 साल का अनुबंध था जो इस सीजन के बाद खत्म हो जायेगा। ऐसे में अगर चेन्नई अनुबंध नहीं बढाती है तो मेगा ऑक्शन में रैना को खरीदने के लिए टीमों के बीच होड़ लग सकती है। रैना ने आईपीएल में 193 मैचों में 5368 रन बनाये हैं ।
#1 ईशान किशन
मुंबई इंडियंस के ईशान किशन ने अपनी बल्लेबाजी से कमाल का प्रदर्शन किया है। किशन ने मुंबई के लिए ओपनिंग और मध्यक्रम दोनों ही जगह जबरदस्त बल्लेबाजी की। टीमों के पास केवल अपने 5 खिलाड़ियों को ही रिटेन (2 RTM) करने का अधिकार होता है। ऐसे में अगर मुंबई की टीम रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या,पोलार्ड और सूर्यकुमार यादव को रिटेन करती है तो फिर इस युवा बल्लेबाज को मेगा ऑक्शन में शामिल होना पड़ेगा।
मुंबई अगर इस खिलाड़ी को दोबारा वापस पाना चाहेगी तो इसके लिए उसे दूसरी टीमों के साथ बोली लगाने में संघर्ष करना पड़ेगा। ऐसे में ईशान किशन नीलामी सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में भी बिक सकते हैं।