आईपीएल के हर सीजन देशी और विदेशी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट की शोभा बढ़ाते हैं। आईपीएल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें उन खिलाड़ियों को भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के दिग्गजों के साथ खेलने को मिलता है, जिनके बारे में शायद बहुत कम लोग ही जानते हों। आईपीएल में हर सीजन कुछ अनकैप्ड खिलाड़ी उभर कर आते हैं और कुछ दिग्गज खिलाड़ी अपना लोहा मनवाते हैं। आईपीएल में युवा और सीनियर खिलाड़ियों का जबरदस्त तालमेल देखने को मिलता हैं और यही इस टूर्नामेंट को और खास मनाता है।
आईपीएल के हर सीजन कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जिन्हें टीम में एक भी मैच में खेलने को नहीं मिलता। कई बार टीमें कुछ खिलाड़ियों को खिलाने की जरूरत नहीं समझती और उन्हें पूरे सीजन मौका नहीं मिलता। बात की जाए सनराइज़र्स हैदराबाद की तो यह टीम युवा और सीनियर खिलाड़ियों जबरदस्त कॉम्बिनेशन मौजूद है। टीम में वॉर्नर, विलियमसन, भुवनेश्वर जैसे अनुभवी खिलाड़ी तो वहीं समाद, प्रियम गर्ग, टी नटराजन जैसे युवा खिलाड़ी भी हैं।
यह भी पढ़ें: 3 प्रमुख खिलाड़ी जिन्हें मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन शायद एक भी मैच में खेलने को ना मिले
आईपीएल में हर टीम अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को ही पहले मौका देती है और कई बार इसी वजह कुछ खिलाड़ियों को पूरे सीजन एक भी मैच नहीं मिलता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्हें आगामी सीजन में शायद एक भी मैच ना मिले।
3 प्रमुख खिलाड़ी जिन्हें सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए इस सीजन शायद एक भी मैच में खेलने को ना मिले
#3 बेसिल थंपी
बेसिल थंपी को 2017 में उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से सभी ने सराहा था। थंपी के पास गति और यॉर्कर डालने की कला उन्हें एक खास गेंदबाज बनाती है लेकिन इस गेंदबाज को पिछले कुछ समय से हर सीजन एक-दो मैच में ही खेलने को मिलता है और इस बार हैदराबाद के लिए इन्हें शायद एक भी मैच में मौका ना मिले। हैदराबाद की टीम भारतीय गेंदबाजों के रूप में भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा और खलील अहमद जैसे बेहतरीन गेंदबाज मौजूद हैं, ऐसे में थंपी को मौका मिलना लगभग नामुमकिन है।
#2 श्रीवत्स गोस्वामी
आईपीएल में लगातार मौक़ा ना पाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी अभी तक ७ आईपीएल सीजन खेले हैं लेकिन उन्हें अभी तक आईपीएल में केवल 31 मैच ही खेलने को मिले हैं। गोस्वामी एक शानदार विकेटकीपर हैं लेकिन बल्लेबाज के तौर पर उनका प्रदर्शन काफी औसत है। पिछले सीजन साहा के चोटिल होने के कारण गोस्वामी को हैदराबाद की टीम ने दो मैचों में खिलाया था लेकिन अगर इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ तो फिर गोस्वामी को शायद एक भी मैच खेलने को ना मिले।
#1 मोहम्मद नबी
दुनिया भर में अपने ऑलराउंड खेल से अपने हुनर को साबित कर चुके अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को भी आईपीएल में अपने हुनर दिखाने का उतना मौका नहीं मिला है। पिछले 4 सीजन को मिलाकर नबी ने मात्र 14 मैच ही खेले हैं और पिछले सीजन उन्हें हैदराबाद के लिए मात्र एक ही मैच खेलने को मिला था। हैदराबाद की बल्लेबाजी और टीम कॉम्बिनेशन विदेशी खिलाड़ियों पर ज्यादा निर्भर है, जिसमें वॉर्नर, बेयरस्टो और राशिद खान, जैसे खिलाड़ियों को पहले प्राथमिकता दी जाती है। ऐसे में नबी को इस सीजन भी शायद बेंच पर ही बैठना पड़े।