#2 श्रीवत्स गोस्वामी
आईपीएल में लगातार मौक़ा ना पाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी अभी तक ७ आईपीएल सीजन खेले हैं लेकिन उन्हें अभी तक आईपीएल में केवल 31 मैच ही खेलने को मिले हैं। गोस्वामी एक शानदार विकेटकीपर हैं लेकिन बल्लेबाज के तौर पर उनका प्रदर्शन काफी औसत है। पिछले सीजन साहा के चोटिल होने के कारण गोस्वामी को हैदराबाद की टीम ने दो मैचों में खिलाया था लेकिन अगर इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ तो फिर गोस्वामी को शायद एक भी मैच खेलने को ना मिले।
#1 मोहम्मद नबी
दुनिया भर में अपने ऑलराउंड खेल से अपने हुनर को साबित कर चुके अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को भी आईपीएल में अपने हुनर दिखाने का उतना मौका नहीं मिला है। पिछले 4 सीजन को मिलाकर नबी ने मात्र 14 मैच ही खेले हैं और पिछले सीजन उन्हें हैदराबाद के लिए मात्र एक ही मैच खेलने को मिला था। हैदराबाद की बल्लेबाजी और टीम कॉम्बिनेशन विदेशी खिलाड़ियों पर ज्यादा निर्भर है, जिसमें वॉर्नर, बेयरस्टो और राशिद खान, जैसे खिलाड़ियों को पहले प्राथमिकता दी जाती है। ऐसे में नबी को इस सीजन भी शायद बेंच पर ही बैठना पड़े।