#2 प्रियम गर्ग को मौका देना
सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए इस पूरे सीजन मध्यक्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है। टीम ने कई मैच मध्यक्रम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से गवां दिए। टीम ने कई खिलाड़ियों के विकल्प को आजमाया लेकिन उन्हें सफलता हासिल नहीं हुयी। ऐसे में इस टीम को उत्तर प्रदेश के होनहार बल्लेबाज प्रियम गर्ग को मौका देना चाहिए । गर्ग पिछले सीजन भी टीम के लिए मध्यक्रम में खेले थे और अपनी काबिलियत का परिचय दिया था। गर्ग के पास पारी को आगे बढ़ाने तथा जरूरत के वक़्त तेजी से रन बनाने की काबिलियत भी है। ऐसे में कप्तान केन विलियमसन को इस खिलाड़ी को जरूर मौका देना चाहिए।
#1 जेसन रॉय को बतौर ओपनर मौका देना
सनराइज़र्स हैदराबाद ने अपने सबसे सफल ओपनर और कप्तान वॉर्नर को टीम से बाहर कर दिया है और आगामी कुछ मैचों में उन्हें शायद टीम से बाहर ही रखा जाएगा। ऐसे में हैदराबाद की टीम को जॉनी बेयरस्टो के जोड़ीदार के रूप में उन्हीं के हमवतन जेसन रॉय को प्लेइंग XI में मौका देना चाहिए। रॉय और बेयरस्टो की जोड़ी किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के सामने तेजी से रन बना सकती है। ऐसे में रॉय के आने से हैदराबाद कि बल्लेबाजी में आक्रामक की कमी दूर हो जाएगी।