#2 निकोलस पूरन
टी20 क्रिकेट के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक निकोलस पूरन का आईपीएल 2021 के पहले चरण में काफी खराब प्रदर्शन रहा था और उस चरण में पूरन चार बार शून्य पर भी आउट हुए थे। हालांकि पहले चरण में खराब प्रदर्शन के बावजूद निकोलस पूरन का दूसरे चरण में पंजाब किंग्स के पहले मैच में खेलना तय हैं। पूरन के ऊपर मध्यक्रम में तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी होगी। पूरन ने हाल ही में समाप्त हुए सीपीएल में कुछ शानदार पारियां जरूर खेली थीं। ऐसे में पूरन से दूसरे चरण में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।
#1 क्रिस गेल
टी20 क्रिकेट के महान बल्लेबाज आईपीएल में एक बार फिर से अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं। यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए यूएई पहुंच चुके हैं और गेल का भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना तय लग रहा है। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब किंग्स की टीम क्रिस गेल को ओपनिंग करवाती है या फिर नंबर 3 पर बल्लेबाजी करवाती है।