#2 राशिद खान
अफगानिस्तान के दिग्गज गेंदबाज राशिद खान उन खिलाड़ियों में से हैं, जिनके बिना सनराइज़र्स हैदराबाद की प्लेइंग XI की कल्पना करना मुश्किल है। राशिद ने हैदराबाद की टीम के लिए हमेशा ही जबरदस्त गेंदबाजी की है और अहम मौकों पर टीम के लिए गेंद के साथ मैच जितवाए हैं। यूएई की धीमी पिचों पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राशिद की गेंदबाजी बहुत ही अहम साबित होगी। गेंदबाजी के अलावा राशिद अब बल्ले के साथ भी निचले क्रम में उपयोगी पारियां खेलते हुए नजर आते हैं। ऐसे में सनराइज़र्स हैदराबाद का यह अहम खिलाड़ी निश्चित तौर पर हमें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलता हुआ नजर आएगा।
#1 केन विलियमसन
आईपीएल 2021 के पहले चरण में केन विलियमसन को डेविड वॉर्नर की जगह टीम की कमान दी गयी थी और इसके बाद से ही वह नियमित रूप से प्लेइंग XI का हिस्सा बने हुए नजर आये थे। दूसरे चरण में भी विलियमसन के ऊपर ना सिर्फ टीम की कप्तानी बल्कि सनराइज़र्स हैदराबाद के कमजोर मध्यक्रम का भी भार होगा। विलियमसन हमे निश्चित तौर पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे।