#2 चेन्नई सुपर किंग्स (50)
एक तरफ जहां चेन्नई के बल्लेबाजों ने टूर्नामेंट में आक्रमक तेवर दिखाते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं तो वही दूसरी ओर उनके गेंदबाजों ने भी जमकर रन लुटाए हैं। चेन्नई का गेंदबाजी विभाग बेहद कमजोर नजर आया और ऐसा हमें आईपीएल के दौरान कई बार देखने को भी मिला। मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में उनके गेंदबाज 218 रनों का बचाव नहीं कर सके। चेन्नई सुपर किंग्स के नाम भी 50 छक्के हैं और इस सूची में दूसरे स्थान पर काबिज है। हालांकि टीम की कमजोर गेंदबाजी के बावजूद इस सीजन सीएसके का प्रदर्शन उम्दा रहा।
#1 दिल्ली कैपिटल्स (59)
इस सूची के टॉप पर 59 छक्कों के साथ इस आईपीएल के इस सीजन सर्वाधिक 6 मैच जीतने वाली दिल्ली कैपिटल्स है, जिनके गेंदबाजों ने इस सीजन टूर्नामेंट जमकर छक्के लगवाए । पिछले वर्ष की तरह कगिसो रबाडा उस लय में नजर नहीं आये और उन्होंने काफी महंगे ओवर फेंके। दिल्ली के एकमात्र सफल गेंदबाज आवेश खान रहे, जिन्होंने अंतिम ओवरों में सटीक यॉर्कर से सबको प्रभावित किया। इसके अलावा दिल्ली के स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ भी बल्लेबाजों ने जमकर बड़े शॉट खेले थे।