IPL 2021 - 'एमएस धोनी सीएसके को आईपीएल का खिताब दिलाएंगे'

एमएस धोनी सीएसके को चौथी बार आईपीएल खिताब दिलाने का प्रयास करेंगे
एमएस धोनी सीएसके को चौथी बार आईपीएल खिताब दिलाने का प्रयास करेंगे

टीम इंडिया (India Cricket team) के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के कप्‍तान एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2021 (IPL 2021) का अंत ट्रॉफी जीतकर करेंगे और संभवत: वो विजयी रन भी बनाएंगे।

एमएस धोनी शुक्रवार को दुबई में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2021 के फाइनल में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की कमान संभालेंगे। तीन बार की आईपीएल चैंपियन को खिताब जीतने की उम्‍मीद होगी क्‍योंकि हो सकता है कि एमएस धोनी का यह आखिरी मैच साबित हो।

आकाश चोपड़ा ने बताया कि आज के क्‍या पहलु हैं, जिससे सीएसके को फायदा मिल सकता है। चोपड़ा ने प्रकाश डाला कि एमएस धोनी भगवान के प्रिय बच्‍चे हैं, जो आज के मैच में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

आकाश चोपड़ा ने कहा, 'जब भगवान आपकी और मेरी कहानी लिख रहा था। तब श्‍याही कई बार खत्‍म हुई होगी, लेकिन कोई और धोनी की स्क्रिप्‍ट लिख रहा था। वो, जो ऊपर बैठा है, उसी ने लिखा है। यह टीम 2020 के बाद यहां तक पहुंचेगी, किसी ने सोचा नहीं था। यहां धोनी की कहानी हाथ में ट्रॉफी लिए समाप्‍त हो सकती है। मुझे बड़ी मजबूत भावना है कि धोनी की कहानी बिना उनके ट्रॉफी उठाए खत्‍म नहीं होगी और इस पर बड़ी बात यह होगी कि धोनी विजयी रन भी बनाएं।'

चोपड़ा ने कहा कि एमएस धोनी के नेतृत्‍व में सीएसके की टीम गलतियां नहीं करती। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने चोपड़ा ने कहा, 'धोनी और सीएसके भावना हैं। यह बस गलती नहीं करते। कोई अनचाही त्रुटियां भी नहीं होती हैं। वो इसे बेहद आसान रखते हैं। मेरे ख्‍याल से वो शानदार हैं।'

एमएस धोनी के नेतृत्‍व में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम अपना 9वां फाइनल मैच खेलेगी। अगले साल आईपीएल में दो नई टीमें जुड़ेंगी और रिटेंशन के नियमों को लेकर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है। 40 साल के एमएस धोनी ने कहा कि उन्‍हें खुद भी भरोसा नहीं है कि अगले साल वो सीएसके के लिए खेलेंगे या नहीं।

एमएस धोनी योगदान दे चुके हैं: आकश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने ध्‍यान दिलाया कि प्रमुख खिताब जीतने के लिए कप्‍तान को योगदान देना होता है। उन्‍होंने साथ ही कहा कि एमएस धोनी ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ पहले क्‍वालीफायर में ऐसा करके दिखाया है। विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने केवल 6 गेंदों में तीन चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 18 रन बनाकर सीएसके को आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंचाया था।

चोपड़ा ने कहा, 'दुर्लभ ही आप खोज पाएंगे कि एक टीम बड़ी लीग की चैंपियन बनी, जिसमें कप्‍तान का योगदान न के बराबर हो। धोनी ने पहले ही योगदान दिया। उन्‍होंने आखिरी मैच जिताया।'

चोपड़ा ने कहा कि केकेआर अपना तीसरा खिताब नहीं जीत पाएगा, अगर कप्‍तान इयोन मोर्गन योगदान नहीं देंगे। उन्‍होंने कहा, 'मोर्गन अब तक एक भी मैच अपने दम पर नहीं जिता सके हैं। अगर केकेआर को आज जीतना है तो मेरी नजर में मोर्गन को मैच विजयी पारी खेलनी होगी। अगर वो ऐसा करते हैं तो केकेआर जीतेगा। मुझे नहीं लगता कि अगर मोर्गन ने अच्‍छी पारी नहीं खेली तो केकेआर जीत पाएगा।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications