आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अगले सीजन से आरसीबी (RCB) की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आरसीबी को अगले सीजन के ऑक्शन में कप्तानी के लिए किसी प्लेयर को खरीदना पड़ सकता है क्योंकि देवदत्त पडिक्कल कप्तान के तौर पर कैसे साबित होंगे इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
दरअसल टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली ने ऐलान कर दिया है कि इस सीजन के बाद वो आरसीबी की कप्तानी छोड़ देंगे। उन्होंने कहा है कि वो एक प्लेयर के तौर पर टीम के लिए खेलते रहेंगे लेकिन कप्तानी नहीं करेंगे। अब ऐसे में आरसीबी के सामने ये दुविधा हो गई है कि वो किसे कप्तान बनाएं।
टीम के सबसे अनुभवी प्लेयर एबी डीविलियर्स की भी उम्र ज्यादा हो चुकी है। वहीं देवदत्त पडिक्कल कप्तानी कर सकते हैं या नहीं ये किसी को नहीं पता है।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा से एक फैन ने पूछा कि अगले साल किसे आरसीबी का कप्तान बनाया जा सकता है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा "ये काफी मुश्किल सवाल है। हमने अभी तक देवदत्त पडिक्कल की कप्तानी देखी नहीं है। इसलिए वो कैसे कप्तान होंगे किसी को भी ये पता नहीं है। वर्तमान प्लेयर्स में केवल देवदत्त पडिक्कल ही एक विकल्प दिखते हैं लेकिन किसी को भी उनकी क्षमता के बारे में नहीं पता है।"
आरसीबी की टीम कप्तानी के लायक किसी प्लेयर को ऑक्शन में खरीद सकती है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक आरसीबी को नीलामी के दौरान किसी प्लेयर को खरीदना पड़ सकता है ताकि वो उन्हें कप्तान बना पाएं। उन्होंने आगे कहा "क्या दिल्ली कैपिटल्स श्रेयस अय्यर को छोड़ेगी, वो एक कप्तानी के विकल्प हो सकते हैं। क्या के एल राहुल पंजाब के साथ बने रहेंगे ?अगर उन्हें रिलीज किया जाता है तो वो भी एक ऑप्शन हो सकते हैं। इसके अलावा मयंक अग्रवाल और आर अश्विन भी अगर रिलीज किए जाते हैं तो वो भी कप्तान बन सकते हैं।"
इससे पहले आरसीबी के लिए खेल चुके पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी के एल राहुल के नाम का सुझाव दिया था। उन्होंने कहा था कि आरसीबी के एल राहुल को ऑक्शन में खरीदेगी और उन्हें कप्तान बना सकती है।