IPL 2021 - "ऋषभ पंत ने अभी तक उस तरह का प्रदर्शन नहीं किया है जिसके लिए वो जाने जाते हैं"

Nitesh
ऋषभ पंत बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)
ऋषभ पंत बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आईपीएल 2021 (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक ऋषभ पंत का प्रदर्शन अभी तक वैसा नहीं रहा है जिसके लिए वो जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली कैपिटल्स को पहले क्वालीफायर मुकाबले में सीएसके के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना है तो फिर ऋषभ पंत को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।

यूएई लेग की जबसे शुरूआत हुई है तब से पंत ने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। पिछले कुछ मैचों में बड़े शॉट्स खेलने के चक्कर में उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया है।

ऋषभ पंत ने अभी तक कोई धुआंधार पारी नहीं खेली है - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "मैं उम्मीद कर रहा हूं कि ऋषभ पंत अब वो पारी खेलेंगे जिसके लिए वो जाने जाते हैं। इस साल उन्होंने ऐसी पारी नहीं खेली है जिसके लिए वो मशहूर हैं। उन्होंने रन जरूर बनाए हैं लेकिन उस तरह की धुआंधार पारी नहीं खेली है। अगर दिल्ली कैपिटल्स को विरोधी टीम के गेंदबाजी अटैक के सामने बेहतर प्रदर्शन करना है तो फिर ऋषभ पंत को आक्रामक रुख अख्तियार करना होगा।"

दिल्ली कैपिटल्स की अगर बात करें तो उनका परफॉर्मेंस इस सीजन काफी अच्छा रहा है। आईपीएल 2021 के लीग स्टेज में दिल्ली कैपिटल्स ने 14 में से 10 मैच जीते और 20 अंकों के साथ टॉप पर रहे। ये लगातार दूसरा सीजन है जब दिल्ली ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। टीम की निगाहें पहली बार आईपीएल टाइटल जीतने पर होंगी।

आईपीएल 2021 में आज शाम चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला जीतकर फाइनल में जाने की होड़ रहेगी। जीतने वाली टीम फाइनल के लिए आगे चली जाएगी और हारने वाली टीम के पास एक और मौका रहेगा।

Quick Links