आकाश चोपड़ा ने विदेशी खिलाड़ियों से सजी IPL इलेवन का किया चयन

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आईपीएल 2021 (IPL) के ओवरसीज इलेवन का चयन किया है। अपनी इस टीम में उन्होंने कई दिग्गज विदेशी प्लेयर्स को शामिल किया है।

कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2021 को स्थगित करना पड़ा था। लीग स्टेज में केवल 29 मुकाबले ही हुए थे। इस दौरान इंडियन प्लेयर्स का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा। भारतीय खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट लेने दोनों ही लिस्ट में सबसे आगे थे।

हालांकि आकाश चोपड़ा ने ओवरसीज इलेवन का चयन किया है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर उन्होंने इस टीम को चुना। आकाश चोपड़ा ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डू प्लेसी और राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को चुना है। बटलर और डू प्लेसी दोनों ही खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन इस सीजन किया।

ये भी पढ़ें: "हार्दिक पांड्या को शायद लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में मौका ना मिले"

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर मोईन अली को उन्होंने तीसरे नंबर पर रखा है। मोईन अली ने इस सीजन सीएसके के लिए भी यही भूमिका निभाई थी और जबरदस्त प्रदर्शन किया। मोईन अली मिडिल ऑर्डर में आकर तेज बल्लेबाजी करते थे और बाकी प्लेयर्स के लिए काम आसान कर देते थे।

आकाश चोपड़ा ने चौथे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल का चयन किया जिन्होंने इस आईपीएल सीजन आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया। कई आईपीएल सीजन के बाद मैक्सवेल का बल्ला आईपीएल में बोला और यही वजह रही कि आरसीबी ने अपने पहले कुछ मुकाबले लगातार जीते। पांचवे नंबर पर उन्होंने आरसीबी के ही एक और दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स का चयन किया जिन्होंने इस बार भी कई विस्फोटक पारियां खेली।

आकाश चोपड़ा ने अपनी इस टीम में चार ऑलराउंडर्स का चयन किया। उन्होंने किरोन पोलार्ड, क्रिस मॉरिस, सैम करन और आंद्रे रसेल को चुना। वहीं स्पिन गेंदबाज के तौर पर सिर्फ राशिद खान को शामिल किया। तेज गेंदबाज के तौर पर उन्होंने ट्रेंट बोल्ट को चुना। खास बात ये रही कि आकाश चोपड़ा की इस टीम में पैट कमिंस जगह नहीं बना पाए।

आकाश चोपड़ा की IPL की ओवरसीज इलेवन

फाफ डू प्लेसी, जोस बटलर, मोईन अली, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, किरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, क्रिस मॉरिस, सैम करन, राशिद खान और ट्रेंट बोल्ट।

ये भी पढ़ें: "मैं डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा था लेकिन लाइमलाइट में IPL की वजह से ही आ पाया"

Quick Links