पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने मुंबई इंडियंस टीम (Mumbai Indians) के अगले साल के ऑक्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मुंबई इंडियंस को अगले सीजन की नीलामी से पहले अपने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को रिटेन करना चाहिए।
मुंबई इंडियंस की अगर बात करें तो उनकी टीम काफी जबरदस्त है और उनके पास एक से बढ़कर एक कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं। मुंबई इंडियंस के पास रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव और ट्रेंट बोल्ट जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं। यही वजह है कि टीम अभी तक सबसे ज्यादा पांच बार टाइटल जीत चुकी है और काफी खतरनाक टीम है।
रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के दो सबसे मेन प्लेयर हैं - आकाश चोपड़ा
हालांकि अगले साल के मेगा ऑक्शन से पहले टीम को केवल कुछ ही प्लेयर्स को रिटेन करने की इजाजत मिलेगी। आकाश चोपड़ा का मानना है कि मुंबई इंडियंस को अपने दो सबसे मेन प्लेयर्स रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को रिटेन करना चाहिए।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा "मुंबई इंडियंस को निश्चित तौर पर रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को रिटेन करना चाहिए। आप हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और किरोन पोलार्ड के बारे में भी सोच सकते हैं। हालांकि शर्मा और बुमराह टीम के दो सबसे बड़े रिटेंशन होने चाहिए।"
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस आईपीएल 2021 के प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है। क्योंकि उनके प्लेऑफ में जाने के लिए जो आंकड़ा बैठ रहा है उसे हासिल करना काफी मुश्किल है।
मुंबई इंडियंस के पास कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं, ऐसे में अगले साल के मेगा ऑक्शन में किसे रिटेन करें या ना करें ये उनके लिए काफी चिंता का विषय होगा।