पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) में एक असली रत्न की खोज हुई है। सकारिया ने आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स के लिए कुछ मुकाबले खेले। सकारिया ने पहली बार आईपीएल में खेलते हुए कुल 7 विकेट हासिल किये और दुर्भाग्य से टूर्नामेंट कोरोना वायरस के कारण स्थगित हो गया।
अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने (सकारिया) हम सबको आश्चर्यचकित कर दिया। वह एक सच्ची डील है। वह कितने प्रभावशाली रहे हैं। वह गेंद को बाहर कर सकते हैं और अंदर भी ला सकते हैं। उनके पास हाथ के पीछे से डालने वाली धीमी गेंद के अलावा साधारण धीमी गेंद भी है। उनके पास उसी विश्वास के साथ तेजी से वापसी करने की क्षमता भी है। अगर क्षमता और तकनीक की बात करें, तो उनमें काफी कुछ है जो पसंद किया जा सकता है।
चेतन सकारिया पर टूटा है दुखों का पहाड़
गौरतलब है कि रविवार को चेतन सकारिया के पिता का निधन हुआ है। वह कोरोना से पीड़ित थे और कुछ समय से अस्पताल में भर्ती थे। चेतन सकारिया ने आईपीएल बंद होने के बाद कहा भी था कि मुझे पैसे मिले हैं और मेरे पिता का अच्छी तरह इलाज करवा पाऊंगा। जनवरी में ही चेतन के भाई का निधन भी हुआ था। ऐसे में अब वह अकेले पड़ गए हैं।
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन कुल 7 मैच खेले और तीन में जीत दर्ज की। चार मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स को पराजय का सामना करना पड़ा था। हालांकि आईपीएल फिर से शुरू होने पर रॉयल्स के पास बेहतर खेल के दम पर आगे जाने का मौका रहेगा। देखना होगा कि आईपीएल फिर से कब और कहाँ शुरू किया जाएगा। बीसीसीआई को एक उचित विंडो भी आईपीएल के लिए अब देखनी पड़ेगी।