चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। केकेआर (Kolkata Knight Riders) के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि जब से अंबाती रायुडू सीएसके से जुड़े हैं, तब से उनके लिए वह सबसे शानदार खिलाड़ी रहे हैं।
रायुडू ने दुबई में खेले गए आईपीएल 2021 के 50वें मैच में 43 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाए, जिसकी मदद से सीएसके ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 136 रन बनाए। हालांकि, उनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी क्योंकि ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स ने दो गेंदें शेष रहते तीन विकेट से मैच जीत लिया। इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2021 की अंक तालिका में नंबर-1 बन गई है।
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'मेरा मानना है कि जब से अंबाती रायुडू सीएसके से जुड़े हैं, तब से वो फ्रेंचाइजी के सबसे शानदार खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने रन बनाए। उन्हें किसी भी पोजीशन पर भेजा जाए, चाहे ओपनिंग हो या फिर नंबर-3 या नंबर-4, उन्होंने सभी जगह रन बनाए। यह बहुत मुश्किल होता है, जब आपके बल्लेबाजी क्रम में इतने बदलाव किए जाएं और इसके बावजूद उन्होंने रन बनाए।'
पूर्व भारतीय ओपनर ने ध्यान दिलाया कि अंबाती रायुडू सीएसके के अनसंग हीरो रहे हैं। गंभीर ने कहा, 'रायुडू ने प्रभाव जमाया है। वह वॉटसन के साथ ओपनिंग करते थे। आज नंबर-4 पर खेल रहे हैं, तो भी उनका प्रभाव समान है। हम भले ही रविंद्र जडेजा, सुरेश रैना या अन्य लोगों की बात करें, लेकिन रायुडू संभवत: पिछले तीन-चार साल में फ्रेंचाइजी के सबसे शानदार खिलाड़ी रहे हैं।'
बता दें कि अंबाती रायुडू ने सीएसके के लिए 58 मैच खेले हैं, जिसमें 35.59 की औसत और 130.11 के स्ट्राइक रेट से 1495 रन बनाए हैं। आंकड़ों से बड़ी बात यह है कि रायुडू ने नाजुक पलों में उम्दा योगदान देकर टीम को मुश्किलों से बाहर निकाला है। 2018 में सीएसके की खिताबी जीत में रायुडू ने अहम भूमिका निभाई थी।
अंबाती रायुडू का फॉर्म बहुत जरूरी है: अगरकर
पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने ध्यान दिलाया कि अंबाती रायुडू का फॉर्म सीएसके के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा, 'रायुडू का फॉर्म बहुत जरूरी है क्योंकि इस समय फाफ डू प्लेसी और रुतुराज गायकवाड़ पर काफी निर्भरता है। जब वो रन नहीं बनाते तो टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाती। तो इस पारी से उन्हें जरूर मदद मिली है।'
अगरकर ने कहा कि अंबाती रायुडू को मिडिल ऑर्डर को लेकर चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'रायुडू शुरूआत में संघर्ष कर रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने रनगति बढ़ाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। रविंद्र जडेजा निश्चित ही रन बना रहे हैं, लेकिन वह निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आते हैं। जब आपके ओपनर्स आउट हो जाएं तो नंबर-3, 4 और 5 की भूमिका बहुत बड़ी हो जाती है। तो टूर्नामेंट के समापन के समय मिडिल ऑर्डर का फॉर्म में होना बहुत जरूरी है।'