आईपीएल (IPL) 2021 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है लेकिन टीम अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुयी है। पहले चरण में इस टीम का प्रदर्शन कुछ मैचों में अच्छा तो कुछ में निराशाजनक रहा था। वहीं दूसरे चरण में भी टीम को अपने पहले मैच में आखिरी ओवर में हार का सामना करना पड़ा था तथा दूसरे चरण में टीम ने अंतिम गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज की थी। इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए शानदार गेंदबाजी करने बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने कहा कि टीम की गेंदबाजी अभी तक शानदार रही है और सभी गेंदबाज योजना के मुताबिक गेंदबाजी कर रहे हैं।
पंजाब किंग्स के द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किये गए वीडियो में अर्शदीप सिंह नजर आ रहे हैं। अर्शदीप सिंह ने उल्लेख किया कि कैसे टीम अपनी योजनाओं को पूरा करने में सफल रही है, जिससे उन्हें इच्छानुसार परिणाम प्राप्त करने में मदद मिली है। उन्होंने कहा,
गेंदबाजी प्रदर्शन टीम के रूप में और व्यक्तिगत रूप से अभी तक काफी अच्छा रहा है। मीटिंग में बनाई गयी योजनों को सही तरह से लागू किया जा रहा है और हमें अच्छे नतीजे प्राप्त हो रहे हैं।
अर्शदीप सिंह ने आगे इस बात का भी खुलासा किया कि किस तरह से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अधिक रन देने के बाद टीम के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की। उन्होंने आगे बताया,
पहले मैच की तरह, हमने बहुत सारे रन दिए लेकिन फिर हमने एक मजबूत वापसी की। हम खेल में बने हुए हैं और इसे फिसलने नहीं दे रहे हैं। और दूसरे गेम में, हमने कम स्कोर का बचाव किया।
निखिल चोपड़ा ने पंजाब किंग्स को शाहरुख खान को खिलाने की सलाह दी
निखिल चोपड़ा का मानना है कि पंजाब को अपने बड़े नाम वाले बल्लेबाजों के विफल होने पर निचले मध्यक्रम में बैकअप के रूप में शाहरुख खान को शामिल करना चाहिए और उनके पास तेज गेंदबाजों के खिलाफ बड़े हिट लगाने का हुनर भी है। चोपड़ा ने आगे कहा,
क्रिस गेल और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाज जब बड़े स्कोर बनाएंगे तो आपको मैच जिताएंगे। लेकिन आपको बैकअप योजनाओं की भी आवश्यकता है, शाहरुख ने दिखाया है कि वे नेट्स में अपने प्रदर्शन से भरोसेमंद हैं। और मेरा मानना है कि शाहरुख खान के पास मैच जिताने की प्रतिभा है। जिस तरह से वह तेज गेंदबाजों के खिलाफ छक्के लगाते हैं, शानदार स्किल है।