आईपीएल (IPL) 2021 अब अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ चुका है और कुछ टीमों ने अभी से अगले सीजन के लिए सोचना भी शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का भी नाम है, जिन्हें इस सीजन के बाद टीम के अगले कप्तान के बारे में निर्णय लेना है। मौजूदा कप्तान विराट कोहली पहले ही इस सीजन के बाद कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं और इसे देखते हुए आरसीबी की कप्तानी के लिए कई पूर्व खिलाड़ी अपनी राय दे रहे हैं तथा इसमें अब पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का भी नाम भी जुड़ गया है। नेहरा का मानना है कि युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) आगामी समय में फ्रेंचाइजी का नेतृत्व कर सकते हैं।
पडीक्कल ने आईपीएल 2020 में आरसीबी के लिए अपना डेब्यू किया था। उन्होंने अपने डेब्यू सीजन में साथी दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाये थे। इस सीजन भी वह 390 रन के साथ अपनी टीम के लिए दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं।
क्रिकबज पर नेहरा ने कहा कि अगर आरसीबी को लम्बे समय तक किसी को कप्तान बनाना है तो पडीक्कल एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा,
देवदत्त पडीक्कल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को प्रभावी ढंग से नेतृत्व करने की क्षमता है। अगर टीम लंबे समय से कप्तान के तौर पर किसी खिलाड़ी की तलाश कर रही है तो उन्हें कप्तानी पडीक्कल को सौंपनी होगी।
के एल राहुल करेंगे आरसीबी में वापसी - डेल स्टेन
ईएसपीएन क्रिकइन्फो से खास बातचीत में डेल स्टेन ने आरसीबी की कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
अगर आरसीबी लॉन्ग टर्म के लिए किसी को कप्तान बनाना चाहती है तो फिर उन्हें खुद के बॉर्डर के अंदर ही देखना चाहिए। मुझे जो नाम लगता है वो आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी के एल राहुल हैं। मुझे ऐसा लगता है कि अगले साल के ऑक्शन में वो आरसीबी टीम में वापसी करेंगे और वो कप्तानी कर सकते हैं। मुझे नहीं लगता है कि एबी डीविलियर्स को कप्तान बनाना सही होगा। वो एक जबरदस्त खिलाड़ी हैं लेकिन इस वक्त उनका करियर समापन की तरफ बढ़ रहा है। मुझे लगता है कि वो एक बेहतरीन लीडर हैं।
इस सीजन के बाद देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी की टीम किस खिलाड़ी पर कप्तानी को लेकर दांव लगाती है।