आईपीएल (IPL) 2021 का यह सीजन कई ऐसे खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन रहा, जो इसके पहले उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। कुछ ऐसी ही कहानी दिल्ली कैपिटल्स (DC) के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) की है। आवेश खान इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के प्रमुख गेंदबाज साबित हुए और टीम की कामयाबी में उन्होंने अहम रोल निभाया और अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। आवेश ने इस सीजन अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय अपने मौजूदा कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को दिया। यह दोनों खिलाड़ी 2015/16 अंडर-19 विश्व कप टीम का भी हिस्सा थे।
आवेश खान के लिए यह सीजन उनके करियर के लिहाज से बहुत ही शानदार साबित हुआ है। इस सीजन की शुरुआत में रबाडा और नॉर्टजे की गैरमौजूदगी में इन्हें नियमित मौके मिले और जिसका आवेश ने पूरी तरह से फायदा उठाया। आवेश के नाम इस सीजन से पहले मात्र 5 विकेट दर्ज थे लेकिन इस सीजन उन्होंने 15 मैचों में 23 विकेट चटकाए हैं।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए आवेश खान ने टीम मैनेजमेंट के द्वारा दिखाए गए भरोसे और कप्तान पंत के बारे में कहा,
यह मेरे लिए अच्छा है कि टीम प्रबंधन ने मुझ पर भरोसा किया है, खासकर ऋषभ पंत । वह हमेशा मुझसे कहते हैं कि क्या गेंदबाजी करनी है, क्या नहीं। सारा श्रेय उन्हीं को जाता है। हम अंडर-19 दिनों से एक साथ खेले हैं। वह मुझे विकेट के पीछे से संकेत देते हैं और मुझे पता है कि वह मुझे किस तरह की गेंद डालने को कह रहे हैं, तब मैं सिर्फ उसी तरह की गेंद डालने पर ध्यान केंद्रित करता हूं।
नेट गेंदबाज के तौर पर भारतीय टीम से जुड़ेंगे आवेश खान
दिल्ली कैपिटल्स के इस तेज गेंदबाज को आईपीएल के बाद बीसीआई द्वारा यूएई में ही रुकने का आदेश मिला है। आवेश को टी20 विश्व कप के लिए नेट गेंदबाज के तौर पर चुना गया है और इसी वजह से उन्हें यूएई में ही रुकना होगा। बीसीसीआई के एक सोर्स ने पीटीआई को बताया,
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने मिश्रण में अवेश को भी शामिल करने का फैसला किया है। अभी तो वह नेट बॉलर होगा लेकिन अगर टीम मैनेजमेंट को लगा तो बाद में मुख्य टीम में भी जगह मिल सकती है।