आईपीएल (IPL) 2021 के पहले चरण में सनराइज़र्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब रहा था और टीम को अपने सात में से मात्र एक मैच में ही जीत मिली थी। शुरूआती मैचों में खराब प्रदर्शन के कारण टीम ने नियमित कप्तान डेविड वॉर्नर को हटाकर केन विलियमसन को कप्तान बनाया था लेकिन उससे भी टीम के प्रदर्शन में कुछ खास सुधार नहीं हुआ। हालांकि दूसरे चरण में टीम को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी और कुछ ऐसा ही टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का भी मानना है। भुवी ने कहा कि पहले चरण में एक यूनिट के तौर पर प्रदर्शन करने में असफल रहने की वजह से ही हमारा प्रदर्शन काफी खराब था।
सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम पहले चरण में मात्र एक जीत ही दर्ज करने में कामयाब हुयी थी और इसी वजह से टीम अंकतालिका में सबसे नीचे मौजूद है। प्लेऑफ में पहुँचने के लिए टीम को लगभग अपने हर मैच में जीत दर्ज करने की जरूरत है।
दूसरे चरण में सनराइज़र्स हैदराबाद के दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले भुवनेश्वर कुमार ने कहा,
अगर आप देखें तो टूर्नामेंट के पहले चरण में हमने एक टीम के रूप में एक भी परफेक्ट मैच नहीं खेला। एक भी मैच ऐसा नहीं था, जहां हमारी टीम के तीनों विभागों - बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण - ने एक साथ अच्छा प्रदर्शन किया हो।
हम अपने नेट सत्र में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और यूएई लेग में अपने रिकॉर्ड को सुधारने की कोशिश करेंगे। हम इस चरण को सीजन की नई शुरुआत के रूप में देख रहे हैं।
कप्तान विलियमसन को अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद
सनराइज़र्स हैदराबाद के खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम के कप्तान केन विलियमसन का मानना है कि दूसरे चरण में अगर टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो प्लेऑफ में पहुंच सकती है। विलियमसन ने हाल ही स्टारस्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,
प्रतियोगिता के पहले चरण के बाद, यह शायद हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था और इससे हमारी प्लेऑफ में पहुंचने उम्मीदें भी नहीं बढ़ी। लेकिन मेरा अभी भी मानना है कि अभी भी उम्मीद है, हमें लगभग अपने सारे मैच जीतने होंगे।