IPL 2021 - फाइनल मुकाबले में किस कप्तान पर होगा अधिक दवाब, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दी प्रतिक्रिया 

इयोन मोर्गन और एमएस धोनी मौजूदा सीजन में बल्ले के साथ सफल नहीं रहे हैं
इयोन मोर्गन और एमएस धोनी मौजूदा सीजन में बल्ले के साथ सफल नहीं रहे हैं

आईपीएल (IPL) 2021 में 59 मुकाबले खेले जा चुके हैं और आज फाइनल मुकाबले के रूप इस सीजन का आखिरी मुकाबला खेला जायेगा। फाइनल में एक तरफ इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) होगी तो दूसरी तरफ एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)। इन दोनों ही टीमों ने अभी तक अच्छा किया है लेकिन फाइनल मुकाबले में दोनों विश्व कप विजेता कप्तानों की परीक्षा होगी और दवाब भी होगा। दवाब को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग ने भी प्रतिक्रिया दी है और उनका मानना है कि धोनी की तुलना में मोर्गन पर अधिक दवाब होगा।

हॉग का मानना है कि एमएस धोनी ने बतौर कप्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर तथा आईपीएल में सब कुछ हासिल किया हुआ है और उनको कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। वहीं मोर्गन आगामी टी20 विश्व कप में इन्हीं मैदानों पर इंग्लैंड का नेतृत्व करेंगे, ऐसे में उन पर अधिक दवाब होगा।

फाइनल मुकाबले से पहले दोनों कप्तानों की तुलना पर हॉग ने निष्कर्ष निकाला कि मोर्गन की तुलना में धोनी सफल होने के लिए बेहतर स्थिति में हैं। उन्होंने कहा,

एमएस धोनी का शायद इयोन मोर्गन से बेहतर नेतृत्व होगा। उनको कुछ भी परेशान करने वाला नहीं है। फॉर्म भी उन्हें हैरान नहीं करेगा क्योंकि वह अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। इयोन मोर्गन बल्ले के साथ लय हासिल करना चाहते हैं। टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इयोन मोर्गन अधिक दवाब महसूस करेंगे। स्टंप के पीछे एमएस धोनी महत्वपूर्ण नेतृत्व के साथ-साथ स्किल भी जोड़ने वाले हैं। इस वजह से मोर्गन की तुलना में वह अधिक प्रभाव डालेंगे।

मोर्गन की बल्लेबाजी को लेकर हॉग का विश्लेषण

केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन पूरे सीजन अभी तक बल्ले से नाकाम रहे हैं और उनके नाम 16 मैचों में महज 129 रन दर्ज हैं। मोर्गन की बल्लेबाजी पर हॉग ने कहा,

पूरे टूर्नामेंट में मोर्गन तेज खेलने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए हैं। वह इधर-उधर गेंद को टाइम कर रहे हैं। वह अभी भी उस आक्रामक खेल को खेलने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह रन बनाने के लिए रास्ता खोज रहे हैं। मुझे लगता है कि इस विशेष खेल में एक बड़ा अंतर होने वाला है। जब नेतृत्व की बात आती है, तो धोनी बेहतर दिमाग के साथ वहां जा रहे हैं। एमएस धोनी से पहले मोर्गन पर दवाब होगा।

Quick Links