कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम (Brendon McCullum) ने टीम के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan’) के खराब फॉर्म को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मोर्गन का खराब फॉर्म टीम के लिए एक चिंता का विषय जरूर है लेकिन उम्मीद है कि वो जल्द ही फॉर्म में वापसी करेंगे।
इयोन मोर्गन का परफॉर्मेंस पिछले कई मैचों से अच्छा नहीं रहा है। एक बल्लेबाज के तौर पर वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। आईपीएल के सेकेंड हाफ में चार पारियों में वो सिर्फ 17 रन ही बना पाए हैं।
इयोन मोर्गन जल्द फॉर्म में वापसी करेंगे - ब्रेंडन मैक्कलम
वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ब्रेंडन मैक्कलम ने इयोन मोर्गन को लेकर कहा "मोर्गन हमारे सीनियर प्लेयर्स में से एक हैं और वो हमारी टीम के इंटरनेशनल बल्लेबाज हैं। एक कप्तान के तौर पर भी वो अपने दिमाग में सोच रहे होंगे कि उन्हें बल्ले से अपना योगदान देना है। वास्तव में मुझे लगता है कि उन्होंने काफी बेहतरीन तरीके से टीम की कप्तानी की है। हम चाहते हैं कि वो और ज्यादा रन बनाएं। इसमें कोई शक नहीं है कि आप अपने विदेशी बल्लेबाजों से ज्यादा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि वो फॉर्म में वापसी करेंगे।"
आईपीएल 2021 के 45वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। केकेआर ने पहले खेलते हुए वेंकटेश अय्यर के 67 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने आखिरी ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
इससे पहले पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा था कि खराब फॉर्म के कारण इयोन मोर्गन को कप्तानी से ही हटा देना चाहिए और उनकी जगह शाकिब अल हसन को कप्तान बनाना चाहिए।
आकाश चोपड़ा के मुताबिक इयोन मोर्गन इस वक्त फॉर्म में नहीं हैं और इसी वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करके शाकिब अल हसन को बचे हुए मैचों के लिए कप्तान बना देना चाहिए। उनके मुताबिक शाकिब अल हसन के खेलने से केकेआर का बैलेंस काफी बढ़िया हो जाएगा और टीम भी मजबूत हो जाएगी।