वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ पहले क्वालीफायर से पूर्व चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को कुछ अहम सलाह दी है।
लारा ने सीएसके के ओपनर्स रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डू प्लेसी को सलाह दी है कि वह शुरूआत के छह ओवरों में आवेश खान, कगिसो रबाडा और एनरिच नॉर्टजे का सर्तकतापूर्वक सामना करें।
मौजूदा टूर्नामेंट में सीएसके काफी हद तक गायकवाड़ और डू प्लेसी की ओपनिंग जोड़ी पर निर्भर रहा है। जहां गायकवाड़ ने 533 रन बनाए हैं, वहीं डू प्लेसी ने 546 रन बनाए हैं। लारा का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाजों की तिकड़ी सीएसके के ओपनर्स का शॉर्ट पिच गेंदों से इम्तेहान लेंगे।
लारा के हवाले से क्रिकेट डॉट कॉम ने कहा, 'मेरा मानना है कि पावरप्ले में आवेश खान, नॉर्टजे और रबाडा काफी नुकसान कर सकते हैं। सीएसके को इस चरण में सचेत रहने की जरूरत है। तीनों तेज गेंदबाज शॉर्ट गेंदों से सीएसके के ओपनर्स की परीक्षा लेंगे। मगर फाफ और गायकवाड़ अगर पहले के कुछ ओवर टिक गए तो फिर वो दिल्ली पर हावी हो सकते हैं।'
आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को दो बार मात दी है। मगर जब प्लेऑफ के इतिहास की बात आती है तो यहां सीएसके ने दो बार डीसी को मात दी है। लारा ने कहा, 'चेन्नई के लिए सबसे बड़ा फायदा अनुभव है। दोनों ओपनर्स अपना काम कर रहे हैं, लेकिन उनके पास प्लेऑफ मैच के लिए अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं, जो काफी कारगर साबित हो सकते हैं। एमएस धोनी इस मैच में दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।'
रैना को टीम में लेने की जरूरत नहीं: लारा
ब्रायन लारा ने साथ ही कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स को प्लेइंग 11 में सुरेश रैना की वापसी कराने की जरूरत नहीं है। हालांकि, लारा ने साथ ही कहा कि रॉबिन उथप्पा को अपने अनुभव का उपयोग करना चाहिए और विकेट लेने के लिए विरोधी गेंदबाजों को मशक्कत कराना चाहिए।
ब्रायन लारा ने कहा, 'किसी को रॉबिन उथप्पा से बातचीत करना चाहिए, लेकिन मैं इतने तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने सुरेश रैना की वापसी कराना सही नहीं समझता। उथप्पा को जिम्मेदारी उठाकर खेलना चाहिए। उन्हें अपने विकेट की कीमत लगाने की जरूरत है।'