राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ धुआंधार पारी के बाद आरसीबी (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की काफी तारीफ हो रही है। हर कोई उनके परफॉर्मेंस के बारे में बात कर रहा है और इसी कड़ी में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा (Brian Lara) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सबको ऐसा लगा था कि ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल करियर खत्म हो गया है लेकिन उसके बाद आरसीबी टीम में आने के बाद उनके लिए सबकुछ बदल गया।
ग्लेन मैक्सवेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 30 गेंद पर छह चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी की बदौलत आरसीबी को एक शानदार जीत दिलाई।
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान ब्रायन लारा ने ग्लेन मैक्सवेल को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
2019 और 2020 के सीजन में वो काफी खराब फॉर्म में थे। उन्होंने ना केवल पंजाब किंग्स बल्कि दूसरी टीम के लिए भी खराब प्रदर्शन किया था। ऐसा लगा कि उनका आईपीएल करियर खत्म हो गया है। हालांकि यहां पर मैं एक इंसान को क्रेडिट दूंगा और वो विराट कोहली हैं। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि इतने खराब फॉर्म में होने के बावजूद आपको विराट कोहली से कॉल आएगा कि आपको आरसीबी ज्वॉइन करना है। मुझे लगता है कि इसी वजह से ग्लेन मैक्सवेल का कॉन्फिडेंस काफी बढ़ गया और कभी-कभी इस तरह के चीजों की आपको जरूरत होती है।
ग्लेन मैक्सवेल ने आरसीबी के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है
आपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल ने आरसीबी के लिए आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस सीजन का अपना चौथा अर्धशतक जड़ा और टीम को जीत दिलाई। पिछले कई सीजन से खराब परफॉर्मेंस के बावजूद आरसीबी ने मैक्सवेल को ऑक्शन के दौरान भारी-भरकम रकम में खरीदा था। बैंगलोर ने मैक्सवेल के लिए 14 करोड़ 25 लाख की बोली लगाई थी और तब सबको लग रहा था कि उनके लिए ये रकम ज्यादा है लेकिन उन्होंने फ्रेंचाइजी के इस फैसले को सही साबित किया है। मैक्सवेल ने तीनों ही डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन किया है।