आईपीएल (IPL) में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने केकेआर (KKR) के लिए कुछ मौकों पर अच्छी शुरुआत की है और तेज भी खेले हैं लेकिन अब तक उनके बल्ले से कोई बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिला है। पूर्व कैरेबियाई बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। लारा का कहना है कि गिल बड़े स्कोर से महज एक पारी दूर हैं।
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में लारा ने कहा कि शुभमन गिल थोड़े बदकिस्मत हैं। अगर आप उनको बल्लेबाजी करते हुए देखें तो वह किसी न किसी रूप में है, ठीक है। मेरा मानना है कि वह बड़े स्कोर से सिर्फ एक मैच दूर हैं। मुझे लगता है कि वह अय्यर (वेंकटेश) के साथ वास्तव में अच्छी तरह से मेल खाते हैं और मेरा मानना है कि दोनों एक साथ आ सकते हैं और कुछ खास बना सकते हैं, लेकिन अब शुभमन गिल को रिप्लेस करना ऐसा नहीं है जो केकेआर चाहता है।
पंजाब किंग्स को लेकर लारा ने कहा कि इस टीम में क्षमता है और उनकी बल्लेबाजी मजबूत कड़ी रही है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है। इस बार बैटिंग कम दिखाई दे रही है। निकोलस पूरन और क्रिस गेल कुछ मौकों पर आउट हो गए। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल भी चूके हैं। मेरे हिसाब से वे अपनी बैटिंग पर निर्भर करते हैं जो पहले भी हुआ है।
पंजाब किंग्स की टीम के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। उनकी बैटिंग इस सीजन खास नहीं रही है, ऐसे में क्रिस गेल भी अब टूर्नामेंट में आगे नहीं खेलेंगे। क्रिस गेल ने बायो बबल में थकान का हवाला देते हुए टूर्नामेंट छोड़ने का फैसला लिया है। गेल का कहना है कि वह टी20 वर्ल्ड कप से पहले फ्रेश होना चाहते हैं। सीपीएल में बबल के बाद अब आईपीएल में भी बबल से थकान हो रही है जो टी20 वर्ल्ड कप के लिए सही नहीं है।
पंजाब किंग्स ने भी क्रिस गेल के निर्णय का सम्मान करते हुए उन्हें रिलीज कर दिया है। हालांकि टीम के लिए यह झटका है लेकिन अब लीग मुकाबले भी कम ही बचे हैं।