मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के दिग्गज बल्लेबाज इशान किशान (Ishan Kishan) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ अपनी जबरदस्त धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों से बातचीत करने के बाद उन्हें काफी मदद मिली। उन्होंने कहा कि इन दिग्गज खिलाड़ियों की वजह से उन्हें काफी कॉन्फिडेंस मिला।
इशान किशन पिछले कुछ मैचों से लगातार फ्लॉप हो रहे थे और इसी वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही थी। यहां तक कि आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में फ्लॉप होने के बाद वो भावुक भी हो गए थे और उस दौरान कप्तान विराट कोहली ने उनसे बात की थी और उनका हौंसला बढ़ाया था।
इशान किशन को कुछ मैचों के लिए बाहर कर दिया गया और जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने वापसी की तो जबरदस्त बल्लेबाजी की। इस मुकाबले में उन्हें ओपनिंग करने का मौका मिला और इशान किशन ने 25 गेंद पर पांच चौके और 3 छक्के की मदद से 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने अपनी टीम को एक आसान जीत दिला दी। पोस्ट मैच इंटरव्यू में इशान किशन ने कहा,
ओपनिंग करना और रन बनाना काफी शानदार रहा। मैंने अपनी बल्लेबाजी से टीम को एक बड़े अंतर से जीत दिलाने में मदद की। ये मेरे लिए काफी अच्छी फीलिंग है क्योंकि टीम को इस जीत की सख्त जरूरत थी। मेरे हिसाब से उतार और चढ़ाव हर खिलाड़ी के करियर का हिस्सा होता है। मैं भी लय में नहीं था। हमारे पास काफी जबरदस्त सपोर्ट स्टाफ है। हमारे कप्तान रोहित शर्मा भी बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। यहां तक कि मैंने विराट भाई और हार्दिक भाई और हर किसी से बात की थी और सबने मेरा हौंसला बढ़ाया था।
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 90 रन ही बना पाई। जवाब में मुंबई इंडियंस ने इस लक्ष्य को 9वें ओवर में ही दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।