CSK vs KKR, IPL 2021 - रविंद्र जडेजा की धुआंधार पारी ने केकेआर को किया निराश, चेन्नई सुपरकिंग्स की रोमांचक जीत

CSK vs KKR, IPL 2021 (Photo - IPL)
CSK vs KKR, IPL 2021 (Photo - IPL)

IPL 2021 के 38वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को अबू धाबी में आखिरी गेंद पर दो विकेट से हराया और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। रविंद्र जडेजा (1/21 एवं 22) को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। चेन्नई की टीम में ड्वेन ब्रावो की जगह सैम करन को शामिल किया गया।

केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में शुभमन गिल 9 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल त्रिपाठी (33 गेंद 45) ने दूसरे विकेट के लिए वेंकटेश अय्यर (15 गेंद 18) के साथ 40 रन जोड़े, लेकिन छठे ओवर में शार्दुल ठाकुर ने अय्यर को 50 के स्कोर पर चलता किया। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 50/2 था। 10वें ओवर में 70 के स्कोर पर कप्तान इयोन मॉर्गन (14 गेंद 8) एक धीमी पारी खेलकर आउट हुए और उसके बाद 13वें ओवर में 89 के स्कोर पर राहुल त्रिपाठी भी आउट हो गए।

आंद्रे रसेल (15 गेंद 20) ने नितीश राणा के साथ मिलकर टीम को 14वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 17वें ओवर में 125 के स्कोर पर रसेल के आउट होने से केकेआर को बड़ा झटका लगा। नितीश राणा (27 गेंद 37*) ने दिनेश कार्तिक (11 गेंद 26) के साथ छठे विकेट के लिए 41 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई और अंतिम गेंद पर चौका लगाकर टीम को 170 के पार पहुंचाया। चेन्नई की तरफ से जोश हेज़लवुड और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिया।

CSK vs KKR, IPL 2021 (Photo - IPL)
CSK vs KKR, IPL 2021 (Photo - IPL)

लक्ष्य के जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत काफी अच्छी रही और पहले विकेट के लिए फाफ डू प्लेसी (30 गेंद 4) ने ऋतुराज गायकवाड़ (28 गेंद 40) के साथ 74 रनों की साझेदारी निभाई। पावरप्ले के 6 ओवर में दोनों ने 52 रन जोड़े थे। नौवें ओवर में चेन्नई को पहला झटका लगा और ऋतुराज गायकवाड़ को आंद्रे रसेल ने चलता किया। 11वें ओवर में स्कोर 100 के पार गया, लेकिन 12वें ओवर में 102 के स्कोर पर डू प्लेसी के आउट होने से चेन्नई को दूसरा झटका लगा। 15वें ओवर में 119 के स्कोर पर अम्बाती रायडू भी सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए।

मोईन अली ने 28 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली, लेकिन 17वें ओवर में 138 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को चौथा झटका लगा। 18वें ओवर में 142 के स्कोर पर सुरेश रैना भी 11 रन बनाकर रन आउट हो गए। उसी ओवर में 142 के ही स्कोर पर महेंद्र सिंह धोनी भी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए।

हालाँकि 19वें ओवर में रविंद्र जडेजा ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 2 छक्के और 2 चौके लगाए और टीम की जीत लगभग पक्की कर दी। आखिरी ओवर में सुनील नारेन ने सैम करन (4) को 168 के स्कोर पर आउट किया और पांचवीं गेंद पर रविंद्र जडेजा (8 गेंद 22) को भी चलता किया। आखिरी गेंद पर दीपक चाहर ने एक रन लेकर टीम को रोमांचक जीत दिला दी। शार्दुल ठाकुर 3 रन बनाकर नाबाद रहे।

Quick Links

Edited by Prashant