IPL 2021 के 30वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को शानदार वापसी करते हुए दुबई में 20 रनों से हराया और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में 156/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस 136/8 का स्कोर ही बना सकी। ऋतुराज गायकवाड़ को 88 रनों की बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही और पहले तीन ओवर में ही उन्हें तीन बड़े झटके लगे और साथ में अम्बाती रायडू भी खाता खोले बिना रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। फाफ डू प्लेसी और मोईन अली खाता खोले बिना आउट हुए, वहीं सुरेश रैना भी सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। छठे ओवर में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए और पावरप्ले के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 24/4 हो गया था।
यहाँ से ऋतुराज गायकवाड़ ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी निभाई। 12वें ओवर में चेन्नई ने 50 का आंकड़ा पार किया और 17वें ओवर में 100 के स्कोर तक पहुंचे, लेकिन उसी ओवर में रविंद्र जडेजा 33 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए। ऋतुराज गायकवाड़ ने 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 58 गेंदों में 9 चौके एवं 4 छक्कों की मदद से 88 रनों की शानदार पारी खेली।
ड्वेन ब्रावो ने 8 गेंदों में 23 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को 150 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। मुंबई इंडियंस की तरफ से जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट एवं एडम मिल्ने ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में मुंबई इंडियंस की शुरुआत भी खराब रही और पावरप्ले के 6 ओवर तक उनका स्कोर 41/3 हो गया था। क्विंटन डी कॉक 17 और सूर्यकुमार यादव 3 रन बनाकर आउट हुए, वहीं रोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल किये गए अनमोलप्रीत सिंह भी 16 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ईशान किशन भी सिर्फ 11 रन बनाकर 58 के स्कोर पर आउट हुए। 14वें ओवर में 87 के स्कोर पर कप्तान किरोन पोलार्ड (15) और 15वें ओवर में 94 के स्कोर पर क्रुणाल पांड्या (4) के आउट होने से मुंबई को बड़ा झटका लगा।
16वें ओवर में मुंबई इंडियंस ने 100 का आंकड़ा पार किया। सौरभ तिवारी ने 40 गेंदों में 50 रनों की बढ़िया पारी खेली और एडम मिल्ने (15 गेंद 15) के साथ सातवें विकेट के लिए 40 रन जोड़े, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने तीन,दीपक चाहर दो एवं जोश हेज़लवुड और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया।