IPL 2021 के 12वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने मुंबई में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 45 रनों से हराया और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 188/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 143/9 का स्कोर ही बना सकी।
राजस्ठान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में कोई बदलाव नहीं किया। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में भी कोई बदलाव नहीं किया गया।
चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 10 रन बनाकर चौथे ओवर में 25 के स्कोर पर आउट हो गए। फाफ डू प्लेसी ने 17 गेंदों में 33 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन छठे ओवर में 45 के स्कोर पर क्रिस मॉरिस ने उन्हें भी चलता किया। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 46/2 था। मोईन अली ने 20 गेंदों में 26 रन बनाये, लेकिन 10वें ओवर में 78 के स्कोर पर उन्हें राहुल तेवतिया ने पवेलियन भेजा।
अम्बाती रायडू (17 गेंद 27) ने सुरेश रैना (15 गेंद 18) के साथ चौथे विकेट के लिए 45 रन जोड़े और टीम को 12वें ओवर में ही 100 के पार पहुंचा दिया। हालाँकि 14वें ओवर में चेतन सकारिया ने 123 और 125 के स्कोर पर दोनों बल्लेबाजों को आउट करके चेन्नई को बड़े झटके दिए। एमएस धोनी ने 17 गेंदों में 18 रन बनाये, लेकिन 18वें ओवर में 147 के स्कोर पर सकारिया ने उन्हें भी आउट कर दिया।
18वें ओवर में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 150 का आँकड़ा पार किया, लेकिन 19वें ओवर में मॉरिस ने 163 के स्कोर पर रविंद्र जडेजा (8) को आउट करके चेन्नई को सातवां झटका दिया। सैम करन ने 6 गेंदों में 13 रन बनाये, लेकिन आखिरी ओवर में 174 के स्कोर पर वह भी रन आउट हो गए। शार्दुल ठाकुर भी 1 रन बनाकर आखिरी ओवर में रन आउट हुए। ड्वेन ब्रावो ने 8 गेंदों 20 में रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को 190 के करीब पहुंचाया।
लक्ष्य के जवाब में जोस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स को तेज शुरुआत दी, लेकिन चौथे ओवर में 30 के स्कोर पर सैम करन ने मनन वोहरा (14) और छठे ओवर में 45 के स्कोर पर संजू सैमसन (1) को आउट करके रॉयल्स को दोहरा झटका दिया। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 45/2 था। जोस बटलर ने 35 गेंदों में 49 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन 12वें ओवर में रविंद्र जडेजा ने उन्हें और शिवम दुबे (17) को आउट करके राजस्थान रॉयल्स की जीत की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया।
13वें ओवर में मोईन अली ने 92 के स्कोर पर डेविड मिलर (2) को आउट करके राजस्थान रॉयल्स को पांचवां झटका दिया। इसके बाद 15वें ओवर में मोईन अली ने रियान पराग (3) और क्रिस मॉरिस (0) को आउट करके टीम की जीत तय कर दी। रॉयल्स ने 16वें ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया। राहुल तेवतिया ने 15 गेंदों में 20 रन बनाये, लेकिन उन्हें 19वें ओवर में 137 के स्कोर पर ड्वेन ब्रावो ने चलता किया। जयदेव उनादकट ने 17 गेंदों में 24 रन बनाये और आखिरी ओवर में शार्दुल ठाकुर ने 143 के स्कोर पर आउट किया। रॉयल्स की टीम का आखिरी स्कोर 143 रहा और उन्हें एकतरफा हार का सामना करना पड़ा।