IPL 2021 के 23वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने दिल्ली में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को सात विकेट से हराया और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 171/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 19वें ओवर में ही तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम में विराट सिंह एवं अभिषेक शर्मा की जगह मनीष पांडे और संदीप शर्मा की वापसी हुई। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में ड्वेन ब्रावो और इमरान ताहिर की जगह मोईन अली और लुंगी एनगीडी को शामिल किया गया।
सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही और जॉनी बेयरस्टो सिर्फ 7 रन बनाकर तीसरे ही ओवर में 22 के स्कोर पर आउट हो गए। हालाँकि इसके बाद टीम में लौटे मनीष पांडे ने डेविड वॉर्नर के साथ दूसरे विकेट के लिए 106 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 39/1 था और दोनों ने 14वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया। मनीष पांडे ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, वहीं डेविड वॉर्नर ने 50 गेंदों में धीमा अर्धशतक लगाया।
वॉर्नर ने 55 गेंदों में 57 रन बनाये और इस दौरान 10000 टी20 रन भी पूरे किये। उन्हें 18वें ओवर में लुंगी एनगीडी ने 128 के स्कोर पर आउट किया और उसी ओवर में 134 के स्कोर पर मनीष पांडे भी 46 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हो गए। केन विलियमसन ने 10 गेंदों में 26 रनों की धुआंधार नाबाद पारी खेली और केदार जाधव के साथ मिलकर टीम को 170 के पार पहुंचाया। केदार जाधव 4 गेंदों में 12 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच सिर्फ 13 गेंदों में 37 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी हुई।
लक्ष्य के जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स को ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डू प्लेसी ने 129 रनों की बेहतरीन शुरुआत दी। ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 75 और फाफ डू प्लेसी ने 38 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रनों की शानदार पारी खेली। राशिद खान ने दोनों ओपनर और मोईन अली (15) को आउट करके तीन विकेट लिए, लेकिन सुरेश रैना (15 गेंद 17*) ने रविंद्र जडेजा (6 गेंद 7*) के साथ मिलकर टीम को 9 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। सनराइजर्स हैदराबाद की यह 6 मैचों में पांचवीं हार है।