पूर्व दिग्गज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के गेंदबाजों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सीएसके के पास ऐसे गेंदबाज नहीं हैं जो लगातार यॉर्कर गेंदे डाल सकें और फ्रेंचाइज के लिए ये एक चिंता का विषय है।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 218 रन बनाने के बावजूद हार गई और इसकी प्रमुख वजह खराब गेंदबाजी रही।
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान इरफान पठान ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मुंबई इंडियंस ने बैटिंग जरुर अच्छी की लेकिन अगर आप उनके शॉट्स को देखें तो वो खराब गेंदबाजी पर आए। मेरे हिसाब से आपके पास ऐसे गेंदबाज होने चाहिए जो यॉर्कर गेंदे डाल सकें। चेन्नई सुपर किंग्स के पास ऐसा कोई गेंदबाज नहीं है।
ये भी पढ़ें: स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया कि आखिरी गेंद पर पोलार्ड के खिलाफ फील्ड फैलाकर क्यों रखी गई थी
इरफान पठान ने अन्य टीमों का उदाहरण दिया जिनके पास यॉर्कर स्पेशलिस्ट हैं
इरफान पठान ने अन्य टीमों का उदाहरण दिया जिनके पास यॉर्कर डालने वाले जबरदस्त बेहतरीन गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा,
क्या आप सीएसके की टीम में एक नाम बता सकते हैं जो प्रेशर में छह यॉर्कर गेंदे डाल सकता है ? आरसीबी के पास सिराज हैं, मुंबई इंडियंस के पास बुमराह हैं और दूसरे छोर से उन्हें ट्रेंट बोल्ट का सपोर्ट मिलता है। दिल्ली के पास रबाडा हैं।
मुंबई के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 218/4 का विशाल स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 81/3 था और मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 60 गेंदों में 138 रनों की जरूरत थी। यहां से किरोन पोलार्ड ने पूरे मैच का रुख ही पलट दिया। उन्होंने 34 गेंद पर 87 रनों की जबरदस्त धुआंधार पारी खेली मुंबई इंडियंस को आखिरी गेंद पर जीत दिला दी।
ये भी पढ़ें: किरोन पोलार्ड ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी