पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने बताया है कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम में कौन-कौन से बड़े बदलाव हो सकते हैं। उन्होंने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच में ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) के लिए सैम करन को ड्रॉप कर सकती है।
आईपीएल 2021 का 44वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में पहले और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सबसे निचले पायदान पर है। सीएसके प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालीफाई कर चुकी है और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रेस से बाहर हो चुकी है।
ड्वेन ब्रावो शारजाह में काफी उपयोगी गेंदबाज साबित हो सकते हैं - संजय मांजरेकर
संजय मांजरेकर ने कहा कि शारजाह की पिच पर ड्वेन ब्रावो जैसे गेंदबाज काफी बेहतरीन साबित हो सकते हैं और इसी वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। उन्होंने दाफा न्यूज पर बातचीत के दौरान कहा,
ब्रावो पिछले मैच में नहीं खेले थे और उनकी जगह पर सैम करन को मौका दिया गया था। शारजाह की पिच पर ड्वेन ब्रावो जैसा गेंदबाज काफी अहम होगा। अगर वो फिट हैं तो फिर सीएसके उन्हें सैम करन या जोश हेजलवुड की जगह ला सकती है। हालांकि शारजाह में आपको स्पेशलिस्ट गेंदबाज की जरूरत होती है और हेजलवुड काफी बेहतरीन बॉलर हैं। भले ही सैम करन का परफॉर्मेंस पहले हाफ में काफी अच्छा रहा था लेकिन इस मैच में ब्रावो की वजह से उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है।
दोनों ही टीमों के परफॉर्मेंस पर अगर नजर डालें तो स्थिति काफी अलग नजर आती है। सीएसके ने जहां 10 में से 8 मुकाबले अपने नाम किए हैं तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को 10 में से 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और सिर्फ दो ही मैच में वो जीत हासिल कर पाए हैं।