भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5वां टेस्ट मैच कैंसिल होने के बाद अब सभी खिलाड़ी आईपीएल (IPL) के लिए धीरे-धीरे दुबई पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कई खिलाड़ी भी रविवार को दुबई पहुंचे। दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और मोईन अली दुबई पहुंच गए हैं। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा भी उनके साथ हैं।
रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने क्रिकेटरों के दुबई पहुंचने की तस्वीरें शेयर की।
रिपोर्ट के मुताबिक ऑलराउंडर सैम करन इन खिलाड़ियों के साथ दुबई नहीं गए हैं। वो टीम को एक दिन बाद ज्वॉइन कर सकते हैं। वहीं बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक जो भी खिलाड़ी लंदन से यूएई आएगा उसे छह दिनों के क्वांरटीन में रहना होगा और उसके बाद ही वो टीम को ज्वॉइन कर सकेगा।
इससे पहले कोरोना वायरस की वजह से भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट मैच को कैंसिल करना पड़ा। कोरोना के डर को देखते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने मैनचेस्टर टेस्ट में खेलने से मना कर दिया था और इसी वजह से इस मैच को कैंसिल कर दिया गया। असिस्टेंट फिजियो के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कई भारतीय खिलाड़ियों ने इस टेस्ट मैच में खेलने को लेकर चिंता जाहिर की थी।
19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स खेलेगी अपना पहला मुकाबला
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में चेन्नई सुपर किंग्स अपने अभियान की शुरूआत 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी। चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन खिताब अपने नाम करना चाहेगी। पहले हाफ में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में वो दूसरे पायदान पर हैं और टीम चाहेगी कि प्लेऑफ में जगह बनाकर चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की जाए।
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का ख़िताब तीन बार जीता है। आईपीएल की सबसे सफल टीमों की बात करें, तो उसमें चेन्नई सुपर किंग्स का नाम जरूर आता है।