केकेआर (KKR) को 27 रनों से हराते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने चौथी बार आईपीएल का खिताब हासिल कर लिया। उनसे आगे सिर्फ मुंबई इंडियंस है जिनके नाम पांच आईपीएल खिताब है। पहले खेलते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 3 विकेट पर 192 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए केकेआर की टीम 9 विकेट पर 165 रन बना पाई।
केकेआर के ओपनरों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन अर्धशतक जमाए लेकिन मध्यक्रम से लेकर नीचे तक अन्य बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे। यही कारण रहा कि वे मैच में हार गए। एक समय में केकेआर की टीम जीत की तरफ बढती नजर आ रही थी लेकिन बल्लेबाजों के खराब खेल ने उन्हें पराजय की तरफ धकेल दिया। चेन्नई की जीत के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।
(चेन्नई और महेंद्र सिंह धोनी को चौथी बार ख़िताब जीतने की बधाई)
(आइकोनिक टीम और उत्कृष्ट लीडर, चेन्नई सुपरकिंग्स चौथी बार चैम्पियन)
(चेन्नई सुपरकिंग्स को बधाई, केकेआर को चिंता नहीं करनी चाहिए, 3 फाइनल में से 2 ख़िताब अब भी हमारे पास है)
(आईपीएल जीतने पर चेन्नई सुपरकिंग्स को बधाई)
(चेन्नई सुपरकिंग्स ने चौथी बार आईपीएल का ख़िताब जीता)
(चेन्नई सुपरकिंग्स को बधाई, केकेआर की टीम इतने बेहतरीन ओपनिंग स्टार्ट के बाद खुद को ब्लेम कर रही होगी)
(चेन्नई सुपरकिंग्स को चौथा आईपीएल ख़िताब मिलने पर बधाई)
(ख़िताब जीतने के बाद धोनी का शांत मूड अविश्वसनीय था)
(धोनी ने अपना 300वां मैच चौथे आईपीएल ख़िताब के साथ समाप्त किया)