IPL 2021 - CSK vs KKR हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

Nitesh
एम एस धोनी और इयोन मोर्गन (Photo - IPL)
एम एस धोनी और इयोन मोर्गन (Photo - IPL)

आईपीएल 2021 (IPL) का 38वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समायनुसार दोपहर 3:30 बजे से अबुधाबी के शेख जाएद स्टेडियम में खेला जाएगा।

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की शुरुआत काफी अच्छी रही है और दोनों टीमों ने लगातार दो जीत हासिल की है। अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे और कोलकाता नाइटराइडर्स चौथे स्थान पर है।

केकेआर के लिए पिछले दो मैचों में वेंकटेश अय्यर ने उम्दा बैटिंग का प्रदर्शन किया था। इस मैच में भी उनके बल्ले से रन आने की पूरी उम्मीद की जा सकती है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले मुकाबले में उनके युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार खेल दिखाया था।

इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।

CSK vs KKR हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

1.हेड हू हेड आंकड़ों में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भारी है। अभी तक 16 मैच चेन्नई ने जीते हैं, जबकि 9 मुकाबलों में केकेआर को जीत मिली है।

2.पिछले पांच में से चार मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया है और सिर्फ एक मैच में केकेआर को जीत मिली है।

3.इस सीजन दोनों टीमों के बीच पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी।

4. केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा 324 रन बनाए हैं।

5.वर्तमान खिलाड़ियों में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 736 रन बनाए हैं।

6.केकेआर के वर्तमान खिलाड़ियों में सीएसके के खिलाफ मुकाबले में सुनील नारेन ने सबसे ज्यादा 16 विकेट चटकाए हैं।

7.सीएसके के वर्तमान प्लेयर्स में केकेआर के खिलाफ स्पिनर रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 15 विकेट लिए हैं।

Quick Links