आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 53वां मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 13 मैचों में 9 जीत और 18 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है, वहीं पंजाब किंग्स 13 मैचों में 5 जीत और 10 अंक के साथ छठे स्थान पर है एवं प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम चाहेगी कि वो इस मुकाबले को जीतकर टॉप 2 में अपनी दावेदारी पुख्ता करें। वहीं पंजाब किंग्स भी अपने आखिरी लीग मुकाबले में जीत हासिल करना चाहेगा।
इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.हेड टू हेड आंकड़ों में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 और पंजाब किंग्स ने 9 मैच जीते हैं।
2.पिछले आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 विकेटों से पंजाब किंग्स को बुरी तरह हराया था। सीएसके ने पिछले सीजन के दोनों ही मुकाबलों में पंजाब किंग्स को मात दी थी।
3.वहीं इस सीजन दोनों टीमों के बीच हुए पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की थी।
4.चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सुरेश रैना ने पंजाब किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने कुल 719 रन बनाए हैं।
5.पंजाब किंग्स की तरफ से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कप्तान के एल राहुल ने सबसे ज्यादा 267 रन बनाए हैं।
6. ड्वेन ब्रावो ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में सबसे ज्यादा 15 विकेट चटकाए है।
7.मोहम्मद शमी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 विकेट लिए हैं।