केएल राहुल (KL Rahul) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ बल्ले से अपनी पूरी भड़ास निकाली। 42 गेंदों पर तूफानी 98 रनों की नाबाद पारी खेलकर केएल राहुल ने टीम को 13 ओवरों में ही जीत दिला दी। राहुल ने अपनी बैटिंग के दौरान 7 चौके और 8 गगनचुम्बी छक्के जमाए। चेन्नई की पारी के दौरान फाफ डू प्लेसी ने उनसे ऑरेंज कैप ले ली थी लेकिन केएल राहुल ने अपनी धुआंधार पारी के साथ इसे वापस हासिल कर लिया।
टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए राहुल की पारी काफी अहम कही जा सकती है। भारत के लिए उनका फॉर्म में होना अहम रहेगा और यह अच्छा संकेत है। हालांकि पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ़ से बाहर हो गई लेकिन चेन्नई के खिलाफ मैच में 135 रनों का लक्ष्य तूफानी अंदाज में हासिल किया। केएल राहुल की पारी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।
(केएल राहुल आज कुछ ऊपर ही थे)
(मुझे लगता है कि ऑरेंज कैप केएल राहुल के लिए ही बनी है)
(केएल राहुल की क्लासी पारी, 42 गेंद में नाबाद 98 रन)
(केएल राहुल की क्या पारी थी, आईपीएल के इस सीजन की बेस्ट में से एक, लगातार तीसरी हार के बाद चेन्नई पर दबाव आ गया है)
(केएल राहुल की क्या पारी रही, मैं ऑफिस में काम के कारण नहीं देख पाया जो शर्मनाक है)
(केएल राहुल आईपीएल में अगले सीजन लखनऊ की आईपीएल टीम में होंगे)
(एक सच्चा सीएसके फैन होने के नाते मैं टीम के खेल से खुश नहीं हूँ लेकिन सच्चा भारतीय फैन होने के नाते मैं केएल राहुल के प्रदर्शन से खुश हूँ)
(केएल राहुल क्या खिलाड़ी हैं)