रविन्द्र जडेजा के वन मैन आर्मी शो के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

चेन्नई सुपरकिंग्स ने आरसीबी को 69 रन से हराकर लगातार चौथी जीत हासिल की और आरसीबी की जीत का सिलसिला रोक दिया। इसमें रविन्द्र जडेजा का बड़ा योगदान रहा। जडेजा ने बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंद पर नाबाद 62 रन बनाए। गेंदबाजी पर आने के बाद रविन्द्र जडेजा ने 4 ओवर में 13 रन देकर आरसीबी के 3 अहम विकेट चटकाए। ट्विटर पर इसको लेकर काफी प्रतिक्रियाएं आई।

(चेन्नई की टीम पूरी तरह हावी रही, जडेजा गेम चेंजर और स्टार खिलाड़ी)

(क्या जीत थी, रविन्द्र जडेजा का ऑलराउंड प्रदर्शन, अहम विकेट लेने से पहले अंतिम ओवर में 37 रन जड़कर आरसीबी को चौंकाया)

(जडेजा का अविश्वसनीय प्रदर्शन, साधारण शब्दों में यह वन मैन शॉ था)

(गेंद और बल्ले दोनों से रविन्द्र जडेजा का जबरदस्त प्रदर्शन)

(आज जडेजा डे है)

(क्या सर जडेजा कीपिंग भी कर सकते हैं? अब वही बचा है)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment