चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने दिल्ली में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को एकतरफा हरा दिया। 7 विकेट की बड़ी जीत दर्ज करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस सीजन की यह लगातार पांचवीं जीत हासिल की। 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रुतुराज गायकवाड़ ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंद पर 55 रन बनाए। फाफ डू प्लेसी ने भी 38 गेंद पर 56 रन जड़े। रुतुराज की पारी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।
(ऋतुराज गायकवाड़ में एक भी छक्का नहीं जड़ा लेकिन 170 का स्ट्राइक रेट मैनेज करके रखा)
(प्रतिभा और अनुभव से भरी चेन्नई की टीम ने टॉप क्लास प्रदर्शन किया है. आने वाले दिनों में रुतुराज भारत के लिए एक युवा असेट है, आधा रास्ता तय कर हैदराबाद की टीम हार के ट्रैक पर है)
(रुतुराज गायकवाड़ एक स्पेशल टैलेंट है)
(रुतुराज गायकवाड़ का ताकतवर प्रदर्शन, फाफ हमेशा शानदार हैं)
(सुपरस्टार रजनीकांत और रुतुराज पुणे के पुरंदर से आते हैं)
(रुतुराज क्लासी और स्टायलिश खिलाड़ी हैं)