साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) का मानना है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को पावरप्ले में कम से कम एक ओवर गेंदबाजी के लिए जरूर देना चाहिए। बुमराह आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले चरण में नयी गेंद से उतने कामयाब नहीं हुए थे और उन्होंने ज्यादातर विकेट बीच के या फिर अंतिम के ओवरों में लिए थे। इसी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दूसरे चरण में मुंबई के लिए पावरप्ले में ट्रेंट बोल्ट और एडम मिल्ने गेंदबाजी करते हुए दिखे। हालांकि स्टेन ने कहा कि यूएई की पिचों में तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद है और इसी वजह से बुमराह पावरप्ले में प्रभावशाली साबित हो सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2021 में अब तक 10 ओवर पावरप्ले में डाले हैं और इस दौरान उन्होंने 54 रन खर्च किये। हालांकि बुमराह को एक भी सफलता पावरप्ले में हासिल नहीं हुयी है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बातचीत में स्टेन ने कहा कि पावरप्ले में बल्लेबाज तेजी से रन बनाने की कोशिश करता है और इसी वजह से बुमराह को सफलता मिल सकती है। उन्होंने कहा,
मुझे अब भी लगता है कि यूएई में खेलते हुए, उसे (बुमराह) भारत में खेलने के बजाय विकेटों से थोड़ी अधिक मदद मिलेगी। वह पावरप्ले में ज्यादा गेंदबाजी नहीं करते हैं। लेकिन मैं उसे पावरप्ले में एक ओवर गेंदबाजी करते हुए देखना चाहता हूं, जिसमें बल्लेबाज तेजी से स्कोर करना चाहते हैं और फील्डर रिंग के अंदर, एक ओवर बीच में और फिर दो ओवर अंत में क्योंकि वह बहुत अच्छा है। अगर आपको पावरप्ले में विकेट मिलते हैं, तो आप गेम जीतने की कोशिश करते हैं।
कोलकाता के खिलाफ मुंबई इंडियंस का आज होगा मुकाबला
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में आज 34वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से होगा। मुंबई की टीम अपना पिछला मुकाबला हार कर आ रही है, वहीं केकेआर ने आरसीबी को बुरी तरह हराकर नौ विकेट से जीत हासिल की थी। मुंबई की टीम चाहेगी कि इस मुकाबले में जीत दर्ज कर दूसरे चरण में लय हासिल की जाए।