IPL 2021 - "अगले साल बड़ा ऑक्शन है और इसी वजह से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं"

डेल स्टेन और डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन
डेल स्टेन और डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन

पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने आईपीएल 2021 (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खराब प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सनराइजर्स की टीम भले ही प्वॉइंट्स टेबल में इस वक्त निचले क्रम में मौजूद है लेकिन अगले साल के ऑक्शन को देखते हुए उनके खिलाड़ी आने वाले मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ बातचीत में डेल स्टेन ने ये प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ऑक्शन में जाने से पहले हैदराबाद के खिलाड़ी अपना दमखम दिखाना चाहेंगे। उन्होंने कहा,

ये सभी खिलाड़ी प्रोफेशनल हैं और इसी वजह से बेहतर तरीके से टूर्नामेंट को फिनिश करना चाहेंगे। उन्हें ये भी पता है कि अगले साल एक बड़ा ऑक्शन होने वाला है और वो उस ऑक्शन में ऐसे ही नहीं जाना चाहेंगे। सनराइजर्स के खिलाड़ी दिखाना चाहेंगे कि वे टॉप क्लास प्लेयर हैं और कुछ मैचों में जीत हासिल करना चाहेंगे। टीमों को वो दिखाना चाहेंगे कि उनके पास काफी टैलैंट है और उन्हें ऑक्शन में खरीदा जा सकता है।

सनराइजर्स हैदराबाद को मिली एक और हार

आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2021 में एक और हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें बुधवार को खेले गए मुकाबले में आसानी से आठ विकेटों से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 134/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 18वें ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। सनराइजर्स हैदराबाद की आठ मैचों में यह सातवीं हार है और उनका प्लेऑफ में पहुंचना अब लगभग असंभव है।

इससे पहले डेल स्टेन ने सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए थे। हैदराबाद ने अपेक्षाकृत कम स्‍कोर बनाया। उन्होंने कहा,

उम्‍मीद के मुताबिक बहुत कम स्‍कोर। कोई भी लय में नजर नहीं आया। कुछ बल्‍लेबाजों ने आसानी से अपने विकेट गवाएं। आप केन विलियमसन को इस तरह आउट होते हुए दुर्लभ ही देखते होंगे। पिच पर थोड़ा उछाल था, जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिली, लेकिन ऐसा नहीं कह सकते कि यहां आप रन नहीं बना सकते। इस पिच पर 160 रन बन सकते थे। 134 का स्‍कोर बहुत कम है।'

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता