आईपीएल 2021 का आयोजन कब होगा ? बड़ा अपडेट आया सामने

आईपीएल
आईपीएल

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज 11 अप्रैल से हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक आईपीएल 2021 (IPL 2021) का आयोजन 11 अप्रैल से 5 या 6 जून तक हो सकता है। बीसीसीआई और आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल ने आईपीएल की टेंटेटिव डेट लगभग फाइनल कर ली है।

इनसाइड स्पोर्ट में छपी खबर के मुताबिक बीसीसीआई के एक अफिशियल ने बताया कि आखिरी फैसला आईपीएल गवर्निंग काउंसिल लेगी लेकिन आईपीएल की टेंटेटिव डेट 11 अप्रैल तय की गई है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज मार्च में खत्म होगी और उसके बाद खिलाड़ियों को काफी अच्छा रेस्ट भी मिल जाएगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का समापन 28 मार्च को होगा। बीसीसीआई अधिकारी के मुताबिक 11 अप्रैल से आईपीएल का आयोजन होने से खिलाड़ियों को एक अच्छा ब्रेक मिल जाएगा, जिससे वो तरोताजा होकर दोबारा मैदान में एक लंबे आईपीएल के लिए उतर सकते हैं। अपनी फ्रेंचाइजी के स्पॉन्सर्स को भी इस दौरान वो टाइम दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो आईपीएल 2021 के दौरान अपनी पुरानी टीमों में वापस लौट सकते हैं

आईपीएल का आयोजन पूरी तरह से भारत में होगा

वहीं बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 का आयोजन पूरी तरह से भारत में कराने का फैसला किया है। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने शनिवार को कहा कि बीसीसीआई इस बात से पूरी तरह सहमत है कि आईपीएल 2021 का आयोजन इंडिया में ही होना चाहिए। भारत में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है और बोर्ड को बिल्कुल भी नहीं लगता है कि आईपीएल के आयोजन के लिए हमें किसी दूसरे देश के विकल्प के बारे में सोंचने की जरुरत है।

हाल ही में बीसीसीआई ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन सफलतापूर्वक किया है। जिससे आईपीएल के रास्ते खुल गए हैं। अरुण धूमल ने आगे कहा,

हम आईपीएल का आयोजन इंडिया में कराने की कोशिश कर रहे हैं और उम्मीद है कि इसका आयोजन पूरी तरह से भारत में ही होगा। इस वक्त हम किसी बैकअप के बारे में भी नहीं सोच रहे हैं। हम चाहते हैं कि आईपीएल पूरी तरह से यहीं पर हो।

ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज विदेशी खिलाड़ी जो पहली बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता