ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ की जबरदस्त अर्धशतकीय पारी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ 

दिल्ली कैपिटल्स के लिए दो बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक (
दिल्ली कैपिटल्स के लिए दो बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक (

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल 2021 (IPL) के पहले क्वालीफायर मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ 172-5 का स्कोर बनाया। उनके लिए कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा शिमरन हेटमायर (Shimron Hetmyr) ने भी अहम योगदान दिया।

शॉ ने जहां 34 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए, तो पंत ने 35 गेंदों में 3 चौके और दो छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 2, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा और मोईन अली ने एक-एक विकेट लिया। इन दोनों ही युवा खिलाड़ियों की जबरदस्त पारी को लेकर ट्विटर पर भी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं।

(दिल्ली की तरफ से पारी की शुरुआत और अंत में दो शानदार फिफ्टी। )

(पृथ्वी को आकाश कुछ ज्यादा ही पसंद है)

(ठाकुर के खिलाफ दो छक्के लगाने के बाद पृथ्वी शॉ)

(जर्सी बदल गई, लेकिन ऋषभ पंत का एक शॉट अभी भी सेम है।)

(हम काफी किस्मत वाले हैं कि हमारे पास ऋषभ पंत, शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ जैसे युवा खिलाड़ी हैं। भारतीय टीम का भविष्य काफी अच्छा नजर आ रहा है)

(आज ऋषभ पंत ने काफी अच्छी पारी खेली। अब इस बात में कोई शक नहीं है कि आने वाले समय में ऋषभ पंत भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। )

(मेरे हिसाब से दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 रन से इस मैच को जीत सकती है। चेन्नई सुपर किंग्स को आगे के लिए ऑल द बेस्ट)

(ऋषभ पंत ने कप्तानी पारी खेली। उनके 51 रनों की बदौलत ही दिल्ली कैपिटल्स ने पहली पारी में 1772 का स्कोर बनाया। )

(सीएसके इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएगी। मुझे नहीं लगता कि वो इस पेस अटैक के आगे सर्वाइव कर पाएंगे)

Quick Links