आईपीएल 2021 (IPL) का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा। यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है। करो या मरो वाले इस मैच में दोनों ही टीमों पर फाइनल में जाने का दबाव भी निश्चित रूप से होगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहले एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर यहां तक पहुंची है। अगर वो इस मुकाबले को भी जीतते हैं तो फाइनल में पहुंच जाएंगे। शारजाह के मैदान पर ही मुकाबला होना है, ऐसे में केकेआर के लिए एडवांटेज कहा जा सकता है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स को पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि वो इस मैच को जीतकर लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचना चाहेंगे।
DC vs KKR हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच मुकाबले से पहले हेड हू हेड आंकड़ों और रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।
1. दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड रिकॉर्ड्स में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 15-13 से आगे है।
2.इस सीजन दोनों ही टीमें एक दूसरे को एक-एक बार हरा चुकी हैं और ऐसे में इस बार का मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा।
4.दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 426 रन बनाए हैं।
5.कोलकाता नाइट राइडर्स के वर्तमान बल्लेबाजों में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 272 रन बनाये हैं।
6.सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के वर्तमान गेंदबाजों में केकेआर के खिलाफ अमित मिश्रा ने 12 विकेट लिए हैं।
7.कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुनील नारेन ने सबसे ज्यादा 22 बल्लेबाजों को आउट किया है।