राहुल त्रिपाठी के छक्के से केकेआर के फाइनल में जाने को लेकर वीरेंदर सहवाग का बड़ा बयान, युवराज की बड़ी प्रतिक्रिया

राहुल त्रिपाठी ने अश्विन की गेंद को सीमा रेखा से बाहर भेज केकेआर को जीत दिलाई
राहुल त्रिपाठी ने अश्विन की गेंद को सीमा रेखा से बाहर भेज केकेआर को जीत दिलाई

दिल्ली कैपिटल्स को दूसरे क्वालीफायर मैच में 3 विकेट से हराते हुए केकेआर ने आईपीएल के फाइनल में जगह बना ली। पहले खेलते हुए दिल्ली की टीम 135 रनों का मामूली स्कोर बना पाई। जवाब में केकेआर ने एक गेंद शेष रहते 7 विकेट पर 136 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। अंतिम दो गेंदों पर केकेआर को जीतने के लिए छह रन चाहिए थे और रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे। इस बीच राहुल त्रिपाठी ने लॉन्गऑफ़ के ऊपर से छक्का जड़ते हुए केकेआर को फाइनल में प्रवेश दिला दिया। अब चेन्नई और केकेआर के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दिल्ली की टीम हारे हुए मैच में वापस आई और केकेआर के लिए मैच मुश्किल कर दिया। अंत में त्रिपाठी ने अपनी फॉर्म का फायदा उठाते हुए अश्विन की गेंद पर छक्के से केकेआर को जीत दिला दी।

राहुल त्रिपाठी के छक्के को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई। वीरेंदर सहवाग ने भी मैच को लेकर ट्विटर पर अपनी बात रखी। सहवाग ने इस मैच को एकदम राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के मैच की तरह बताया लेकिन यहाँ फर्क राहुल त्रिपाठी ने छक्का जड़ते हुए कर दिया। अन्यथा दिल्ली की टीम जीत के करीब पहुँच गई थी।

(यह सबसे अविश्वसनीय 4 ओवर का टर्नअराउंड था। कोलकाता ने पंजाब (पंजाब-राजस्थान मैच) को लगभग पछाड़ दिया था लेकिन त्रिपाठी ने इसे बचा लिया। ग्रेट गेम)

(राहुल त्रिपाठी ने यह कर दिखाया)

(राहुल नाम तो सुना होगा, उन्होंने आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े चोक को रोक दिया)

(हम जीत गए और अब सात साल बाद आईपीएल का फाइनल खेलेंगे)

(राहुल त्रिपाठी ने वही किया जो अश्विन के साथ शाहिद अफरीदी ने एशिया कप फाइनल में किया था)

(राहुल त्रिपाठी का छक्का न केवल दिनेश कार्तिक के छक्के की तरह लगा बल्कि कार्तिक के बल्ले से निकला हुआ ही लगा)

(राहुल त्रिपाठी केकेआर की जीत के हीरो रहे हैं, 2 गेंद में छह रन चाहिए थे और अश्विन को छक्का मार दिया)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma