आईपीएल 2021 का 11वां मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा। पंजाब किंग्स की टीम को अभी तक इस सीजन 2 में एक मैच में जीत मिली है तो वहीं एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स ने भी एक मुकाबला जीता है और एक मैच हारा है।
पंजाब किंग्स को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था और दिल्ली कैपिटल्स की भी स्थिति यही थी। दोनों ही टीमें चाहेंगी कि ये मुकाबला जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में और आगे बढ़ा जाए।
दोनों टीमों के बीच मुकाबले से पहले हम आपको हेड हू हेड आंकड़ों और रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं।
ये भी पढ़ें: केन विलियमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जाने को लेकर डेविड वॉर्नर ने दिया बड़ा बयान
DC vs PBKS हेड डू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अभी तक कुल 26 आईपीएल मुकाबले हुए हैं जिनमें से 15 मैचों में किंग्स इलेवन पंजाब ने जीत हासिल की है और 11 मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली है।
2.पिछले सीजन दोनों ही टीमों ने एक दूसरे को एक-एक बार हराया था।
3. दिल्ली कैपिटल्स के लिए दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा 200 रन बनाए हैं।
4. पंजाब किंग्स की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 110 रन बनाए हैं।।
5.दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पंजाब किंग्स के खिलाफ कगिसो रबाडा ने पिछले सीजन 2 मैचों में 4 विकेट चटकाए थे।
6.पंजाब किंग्स की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मोहम्मद शमी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो IPL में कप्तानी भी कर चुके हैं, लेकिन शायद आपको पता नहीं हो